बच्चों के लिए आ गया कोविड बूस्टर डोज, इस देश ने दी मंजूरी
First Covid-19 Booster For Children: हेल्थ कनाडा ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, यह इस आयु वर्ग में उपयोग के लिए अधिकृत पहला द्विसंयोजक कोविड-19 बूस्टर है, जो मूल कोविड-19 तनाव और ओमिक्रॉन बीए 4/बीए 5 सबवेरिएंट को लक्षित करता है।
कनाडा ने 5-11 आयु वर्ग के बच्चों के लिए पहले कोविड-19 बूस्टर को दी मंजूरी।
First Covid-19 Booster For Children: हेल्थ कनाडा (Canada) ने फाइजर-बायोएनटेक कॉमिरनेटी ओमिक्रॉन बीए 4/बीए 5 द्विसंयोजक-अनुकूलित बूस्टर को 5 से 11 वर्ष की आयु के बच्चों में उपयोग के लिए अधिकृत किया है। हेल्थ कनाडा ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, यह इस आयु वर्ग में उपयोग के लिए अधिकृत पहला द्विसंयोजक कोविड-19 बूस्टर (Covid-19 Booster) है, जो मूल कोविड-19 तनाव और ओमिक्रॉन बीए 4/बीए 5 सबवेरिएंट को लक्षित करता है।
बयान के अनुसार, हेल्थ कनाडा ने पहले इस द्विसंयोजक बूस्टर को 7 अक्टूबर, 2022 को 12 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों में उपयोग के लिए अधिकृत किया था। बयान में कहा गया है कि, सबूतों की गहन और स्वतंत्र वैज्ञानिक समीक्षा के बाद, हेल्थ कनाडा ने निर्धारित किया है कि 5 से 11 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए फाइजर-बायोएनटेक कॉमिरनेटी ऑमिक्रॉन बीए 4/बीए 5 द्विसंयोजक-अनुकूलित बूस्टर टीका सुरक्षित और प्रभावी है।
कनाडा ने बच्चों के लिए पहले कोविड-19 बूस्टर को दी मंजूरी
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि इसके लाभ किसी भी संभावित जोखिम से अधिक हैं। हेल्थ कनाडा ने कहा कि, कोविड-19 के खिलाफ परिवारों और समुदायों की रक्षा के लिए टीकाकरण सबसे प्रभावी उपकरणों में से एक है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited