क्या आपका पसंदीदा केक बन सकता है जानलेवा बीमारी की वजह, जानें क्या है केक और कैंसर के बीच संबंध
Does Cake Cause Cancer: बर्थ डे हो या एनिवर्सरी केक काटना एक परंपरा सी बन गई है। केक खाना भला किसे पसंद नहीं है लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका पसंदीदा केक आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है। जी हां आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि केक कैसे कैंसर की वजह बन रहा है?
cake causes of cancer
बर्थ डे हो या एनिवर्सरी केक कटिंग न हो तो सेलिब्रेशन अधूरा सा लगता है। इसमें भी लोगों को अलग अलग तरह के फ्लेवर वाले केक खाना खूब पसंद होता है। आज कल लोग रेड वेलवेट और ब्लैक फॉरेस्ट केक को खूब जमकर खाना पसंद करते हैं। लेकिन हाल ही में सामने आई एक खबर में यह बात सामने आई है कि आपके ये पसंदीदा केक कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी की वजह बन रहे हैं। आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं कि कैसे केक बन रहे हैं कैंसर की वजह?
बेंगलुरु में फेल हुए केक के सैंपल
कर्नाटक राज्य की राजधानी बेंगलुरु शहर में कई बेकरी से केक के सैंपल कलेक्ट किए गए थे। जिनकी जांच करने पर सामने आया कि इन केक में 12 अलग-अलग तरह के ऐसे केमिकल केक में डाले जा रहे हैं, जो हमारे शरीर में जाकर कैंसर जैसे गंभीर खतरे की वजह बनते हैं। इसमें रेड वेलवेट और ब्लैक फॉरेस्ट केक को मुख्य रूप से शामिल किया गया है। जिसे आकर्षक बनाने के लिए आर्टिफिशियल कलर्स का इस्तेमाल किया जाता है।
यह भी पढ़ें - आटे में मिला दें घर में रखे ये काले रंग के बीज, सिंपल रोटी बनेगी फैट कटर, तेजी से होगा वेट लॉस
केक और कैंसर का संबंध
रेड वेलवेट और ब्लैक फॉरेस्ट केक को सुंदर दिखाने के लिए कई तरह के कलर्स का इस्तेमाल किया जाता है। जो हमारी सेहत के लिए काफी खतरनाक होते है। टेस्टिंग के दौरान केक के सैंपल से एल्यूरा रेड, सनसेट येलो FCF, पोंसो 4R और कारमोइसिन जैसे रंग मिले। जिसे केक को सुंदर दिखाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा कई और ऐसे पदार्थ केक में डाले रहे हैं, जो कि कैंसर की वजह बन सकते हैं।
पहले भी सामने आए मामले
खाद्य सुरक्षा विभाग समय समय पर हमें खाने-पीने की चीजों को लेकर सचेत करता रहता है। जिससे हम अपनी सेहत का ख्याल रख सकें। इस साल की शुरुआत में कर्नाटक सरकार ने स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट को आधार मानते हुए कॉटन कैंडी और गोभी मंचूरियन जैसे फूड्स की बिक्री को पूरी तरह बैन कर दिया था। क्योंकि कॉटन कैंडी और गोभी मंचूरियन में रोडामाइन-बी फूड कलरिंग एजेंट मौजूद था जिसे कैंसर कारक माना जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
गुलशन कुमार author
पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयो...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited