2026 तक तैयार हो जाएगी कैंसर की नैनो मेडिसिन, रिकवरी के बाद दोबारा कैंसर की संभावना रहेगी कम

कैंसर के इलाज के लिए तैयार हो रही नैनो मेडिसन सीधे प्रभावित जगहों पर असर करेगी। मरीज को कैंसर की सामान्य दवा के मुकाबले एक तिहाई ही दवा लेनी होगी।

2026 तक तैयार हो जाएगी कैंसर की नैनो मेडिसिन
कैंसर के इलाज के लिए तैयार हो रही नैनो मेडिसन सीधे प्रभावित जगहों पर असर करेगी। मरीज को कैंसर की सामान्य दवा के मुकाबले एक तिहाई ही दवा लेनी होगी। दवा वर्ष 2026 तक तैयार हो जाएगी इस दवा को सर्जरी व इंजेक्शन के माध्यम से कैंसर प्रभावित जगहों पर दिया जाएगा।
संबंधित खबरें
कैंसर की रोकथाम व इलाज को प्रभावी बनाने के लिए कोच्चि स्थित अमृता आयुर्विज्ञान संस्थान का स्कूल ऑफ नैनोसाइंसेज एंड मॉलिक्यूलर मेडिसिन विभाग आईसीएमआर के साथ मिलकर नैनो मेडिसन तैयार कर रहा है। कैंसर की रोकथाम के लिए तैयार किए जा रही इस दवा का परीक्षण जानवरों पर हो चुका है।
संबंधित खबरें
End Of Feed