सोने से पहले दूध में उबालकर पीलें ये खुशबूदार चीज, दिमाग पर ऐसा होगा असर झट से आएगी नींद
Cardamom Milk Benefits For Better Sleep: बहुत अधिक थकान से लेकर, तनाव और अवसाद तक रात में नींद न आने की समस्या में योगदान दे सकते हैं। अच्छी बात यह है कि कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से आपको रात में अच्छी नींद लेने में मदद मिल सकती है। दूध में ये खास चीज मिलाकर पिएंगे तो आपको झट से नींद आ जाएगी।
Cardamom Milk Benefits For Better Sleep
Cardamom Milk Benefits For Better Sleep: आजकल जिसे देखो रात में नींद न आने की समस्या है। यह आज के समय में एक गंभीर समस्या बन गई है। क्योंकि नींद संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी होती है। इसकी कमी से शरीर में कई रोग पैदा होने लगते हैं। हमेशा यह सलाह दी जाती है कि रात में कम से 7-8 घंटे की अच्छी नींद जरूर लेनी चाहिए। लेकिन आजकल हम देखते हैं कि ज्यादातर लोग रात में नींद न आने की समस्या से जूझ रहेते हैं। वे रात को देर रात तक सिर्फ करवटें बदलते रहते हैं। बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जो रात में सो तो जाते हैं, लेकिन नींद के दौरान उनकी बार-बार आंखें खुलती रहती हैं और बेचैनी महसूस होती है। हालांकि, नींद न आने की समस्या के पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। बहुत अधिक थकान से लेकर, तनाव और अवसाद तक इसमें योगदान दे सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, अगर आप रात में बिस्तर पर जाने से पहले दूध में हरी इलायची उबालकर पिएं, तो इससे आपको अनिद्रा से छुटकारा मिल सकता है? जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा। यह आपकी अच्छी नींद लेने में कई तरह से मदद कर सकती है। इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
नींद से जुड़ी समस्याएं दूर करने में कैसे कारगर है इलायची वाला दूध - Cardamom Milk Benefits For Better Sleep In Hindi
इलाचयी में कई औषधीय गुण होते हैं। जब आप दूध में उबालकर इसका सेवन करते हैं, तो यह न सिर्फ दूध का स्वाद बढ़ाती है। बल्कि यह कॉम्बिनेशन मानसिक स्वास्थ्य के लिए दवा की तरह का कम करता है। इलायची की मस्तिष्क को शांत करने वाले सुगंध और इसके रिलैक्स करने वाले गुण आपकी अच्छी नींद लेने में कई तरह से मदद करते हैं जैसे,
तनाव करे कम
इलायची में मस्तिष्क को शांत करने वाले गुण होते हैं। यह तनाव को दूर करने और मस्तिष्क को रिलैक्स करती है। इससे आपको जल्दी सोने में मदद मिलती है।
नर्वस सिस्टम को करे शांत
जब आपका नर्वस सिस्टम बहुत ज्यादा एक्टिव रहता है, तो इसकी वजह से आपको नींद नहीं आती है। इलायची वाला दूध पीने के बाद नर्वस सिस्टम को रिलैक्स करने में मदद मिलती है।
थकान करे दूर
बहुत अधिक थकान की वजह से लोगों की नींद उड़ जाती है। लेकिन इलायची वाला दूध पीने से शरीर की थकान दूर होती है और बॉडी रिलैक्स होती है।
अवसाद में करे सुधार
इलायची वाला दूध पीने से एंग्जायटी और अवसाद जैसी स्थितियों से निपटने में भी मदद मिलती है, जो नींद में खलल का कारण बनती हैं। ऐसे में यह दूध आपके लिए बहुत लाभकारी साबित हो सकता है।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN हेल्थ डेस्क author
हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानत...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited