आंखों के सूख जाने पर तुरंत करें ये काम, वरना बड़े से बड़े डॉक्टर भी नहीं कर पाएंगे इलाज

सर्दियों के साथ आने वाली दिक्कतों में एक दिक्क्त सूखी आंखों की भी है। पॉल्यूशन से या आंखों पर ज्यादा दबाव पड़ने से ये समस्या बढ़ भी सकती है। आपने भी कभी न कभी आंखों में जलन, खुजली और धुंधलेपन का सामना किया होगा, तो क्या ये सूखी आंखों के लक्षण हैं। आइए जानते हैं क्या है आंखों का सूखापन और इसका इलाज।

dry eyes

आंखों का सूखापन तब होता है जब आपकी आंखें नम रहने के लिए पर्याप्त आंसू नहीं बनाती हैं, या जब आपके आंसू सही तरीके से नमी नहीं दे पाते हैं। इससे आपकी आंखें असहज महसूस कर सकती हैं, और कुछ मामलों में यह नजर से जुड़ी समस्याएं भी पैदा कर सकती है। हर साल लाखों लोग इस समस्या से परेशान होते हैं। इसका कारण वह माहौल होता है जिसमें आप रहते हैं। हमेशा एयर-कंडीशन में रहना, प्रदूषण, मोबाइल-कंप्यूटर का ज्यादा इस्तेमाल जैसे कारणों की वजह से आंखों में सूखापन आ सकता है। सर्दियों में इसकी समस्या बढ़ जाती है, आइए जानते हैं क्यों।

सर्दियों में क्यों बढ़ जाता है आंखों का सूखापन

सर्दियों में शायद आपने भी अपने आंखों की दिक्कतों में बढ़ोत्तरी देखी होगी। इसका कारण होता है, प्रदूषण। ठंडे तापमान के कारण हवा में धुंध और प्रदूषण के लिए जिम्मेदार छोटे कण बढ़ जाते हैं। इसके साथ ही हवा की नमी भी कम हो जाती है। अगर आंख में पहले से सूखेपन की समस्या है तो ठंडी हवा के संपर्क में आने से जलन बढ़ सकती है। इसके अलावा सर्दी या एलर्जी की दवाई को तौर पर एंटी-हिस्टामाइन लेने से भी आंखों में सूखापन बढ़ सकता है।

सूखी आंखों के लक्षण

आंख में सूखापन के सामान्य लक्षणों में आंखों का लाल होना, आंखों में पानी आना, चुभन महसूस होना, किरकिरापन, धुंधलापन, या आंखों में भारीपन और थकान महसूस हो सकता है। यदि आंखों की सर्जरी हुई है या ग्लूकोमा के लिए कॉन्टैक्ट लेंस या ड्रॉप्स का उपयोग करने पर भी ये लक्षण दिख सकते हैं।

End Of Feed