Caterpillar Fungus: 30 लाख रुपए किलो है ये कैटरपिलर फंगस, कमाल के हैं फायदे

Caterpillar Fungus: कैटरपिलर फंगस की कीमत दुनिया में सबसे अधिक है। इस फंगस की एक किलो की कीमत करीब 10 से 20 लाख रुपए है। हमारे देश में इसकी हिमालयन वियाग्रा, कीड़ा जड़ी व यारशागुंबा के नाम से पहचान है। इस फंगस का जन्म एक खास तरह के कीड़े की इल्लियों ( caterpillars ) को मारकर उसके ऊपर होता है। यह फंगस नेपाल और चाइना के पहाड़ी इलाकों समेत अन्य स्थानों पर लोगों की रोजी-रोटी का मैन सोर्स है।

कैटरपिलर फंगस की एक किलो की कीमत करीब 20 लाख रुपए

मुख्य बातें
  • कैटरपिलर फंगस मानव जीवन को सेहतमंद रखती है
  • भारत के अलावा यह चाइना व नेपाल में पाई जाती है
  • अंधाधुंध दोहन से इसका घनत्व 30 प्रतिशत तक घटा

Caterpillar Fungus: अकसर हम फंगस को बीमारी के रूप में देखते और सुनते हैं, लेकिन क्या कोई फंगस दवा भी हो सकती है। दवा भी ऐसी अचूक कि जिसकी कीमत कई लाखों में हो। जवाब है हां। ऐसी ही एक फंगस है कैटरपिलर फंगस। कोरोना महामारी के बाद ब्लैक फंगस और व्हाइट फंगस ने सभी को डराया। मगर इन सबके बीच अच्छी बात ये भी है कि कुछ फंगस ऐसे भी हैं जो मानव जीवन की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी हैं।

संबंधित खबरें

आमतौर पर इसका प्रयोग वनौषधियों के तौर पर इंसानी जीवन को सेहतमंद रखने के लिए किया जाता है। इसी कड़ी में आपको एक ऐसे फंगस के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसकी कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। यहीं नहीं इस फंगस की कीमत दुनिया में सबसे अधिक है। इस फंगस का नाम कैटरपिलर फंगस है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फंगस की एक किलो की कीमत करीब 10 से 20 लाख रुपए है। हमारे देश में इसकी हिमालयन वियाग्रा, कीड़ा जड़ी व यारशागुंबा के नाम से पहचान है। इस फंगस का जन्म एक खास तरह के कीड़े की इल्लियों ( caterpillars ) से होता है। इस वनौषधि का साइंटिफिक नाम कॉर्डिसेप्स साइनेसिस ( cordyceps sinensis ) है। इस फंगस की कई देशों में भारी मांग है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed