बच्चों में इन 5 कारणों की वजह से बढ़ता है हृदय रोगों का खतरा, पेरेंट्स इन बातों का रखें ध्यान

Causes Of Heart Disease In kids In Hindi: वैसे तो बच्चों में हृदय रोगों के पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। लेकिन पेरेंट्स की लापरवाही और पर्याप्त देखभाल न करना भी बच्चों मे हृदय रोगों के जोखिम को बढ़ा सकती है। इस लेख में जानें बच्चों में हृदय रोग किन-किन कारणों से हो सकता है।

Causes Of Heart Disease In Children

Causes Of Heart Disease In kids In Hindi: कम उम्र में ही लोगों की मृत्यु का हृदय रोगों को प्रमुख कारण माना जाता है। आजकल लोगों में हृदय रोगों से पीड़ित लोगों के मामलों में काफी तेजी से बढ़ रहे हैं और साल लाखों को इनके कारण अपनी जान गवां रहे हैं। लेकिन आजकल सिर्फ युवाओं में ही नहीं छोटे बच्चों में हृदय रोग के मामले सामने आ रहे हैं। इसको लेकर आजकल पेरेंट्स काफी चिंता में रहने लगे हैं। बहुत से पेरेंट्स डॉक्टर और हेल्थ एक्सपर्ट से यह पूछते हैं कि आखिर बच्चों में हृदय रोग होने के क्या कारण होते हैं? आखिर क्यों कम उम्र में ही बच्चे इनकी चपेट में आ रहे हैं? वैसे तो बच्चों में हृदय रोगों के पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। लेकिन पेरेंट्स की लापरवाही और पर्याप्त देखभाल न करना भी बच्चों मे हृदय रोगों के जोखिम को बढ़ा सकती है। बच्चों में हृदय रोगों के लिए जिम्मेदार कुछ प्रमुख कारण इस लेख में विस्तार से जानें।

बच्चों में हृदय रोग के कारण क्या होते हैं- Causes Of Heart Disease In Children In Hindi

1. आनुवंशिकी

अगर परिवार में किसी व्यक्ति में हृदय रोगों का इतिहास रहा है, तो बच्चों में भी इसकी संभावना देखने को मिल सकती है।

2. आउटडोर गेम्स न खेलना

आजकल बच्चे घर से बाहर जाकर खेलने के बजाए घर में मोबाइल फोन और गेमिंग कंसोल में गेम्स खेलते हैं। लेकिन हृदय स्वास्थ्य के लिए बाहर जाकर खेलना आवश्यक है। इसलिए बच्चों को बाहर खेलने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।

End Of Feed