Chaitra Navratri 2025: डायबिटीज के मरीज नवरात्रि व्रत में क्या खा सकते हैं और क्या नहीं, जानें किससे कंट्रोल रहेगी शुगर
How Diabetics Can Keep Navratri Fast In Hindi: डायबिटीज के मरीजों के साथ यह काफी देखने को मिलता है कि वे नवरात्रि के दौरान उपवास रखने को लेकर काफी असमंजस में रहते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि फास्टिंग के दौरान शुगर कंट्रोल रखना काफी मुश्किल होता है। व्रत के दौरान छोटी सी गलती ब्लड शुगर में स्पाइक का कारण बन सकती है। इस दौरान खानपान का भी खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। यहां जानें नवरात्रि व्रत में डायबिटीज के मरीज क्या खा सकते हैं और क्या नहीं।

How Diabetics Keep Navratri Fast In Hindi
How Diabetics Can Keep Navratri Fast In Hindi: नवरात्रि का पावन पर्व आने वाला है। चैत्र नवरात्रि हिन्दुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है। इस दौरान माता रानी की भक्ति में लोग व्रत रखते हैं और नौ दिनों तक उपवास करके श्रद्धा प्रकट करते हैं। लेकिन डायबिटीज के मरीजों के लिए यह समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है। व्रत में लंबे समय तक भूखे रहने या गलत चीजें खाने से ब्लड शुगर लेवल बिगड़ सकता है।
अगर आप भी डायबिटीज के मरीज हैं और नवरात्रि का व्रत रखना चाहते हैं, तो घबराएं नहीं, सही खानपान और थोड़ी सी सावधानी से आप नवरात्रि व्रत को बिना किसी परेशानी के पूरा कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कि डायबिटीज के मरीज व्रत में क्या खा सकते हैं और क्या नहीं, साथ ही शुगर कंट्रोल में रखने के कुछ आसान टिप्स।
डायबिटीज के मरीज नवरात्रि व्रत में क्या खा सकते हैं - What Diabetics Can Eat During Navratri Fast In Hindi
सेहतमंद फल चुनें
सेब, नाशपाती, पपीता और संतरा जैसे फल खा सकते हैं। ये कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले होते हैं, जो शुगर को तेजी से नहीं बढ़ाते।
केला, अंगूर और अनानास जैसे मीठे फलों से दूर रहें क्योंकि इनमें शुगर अधिक होती है।
नट्स और ड्राई फ्रूट्स से एनर्जी पाएं
बादाम, अखरोट और चिया सीड्स जैसे नट्स का सेवन करें। ये फाइबर और प्रोटीन से भरपूर होते हैं और शुगर लेवल को स्थिर रखते हैं।
लेकिन ज्यादा न खाएं, क्योंकि इनमें कैलोरी भी अच्छी-खासी होती है।
अनाज का सही चुनाव करें
कुट्टू का आटा और सिंघाड़े का आटा सबसे बेहतरीन विकल्प हैं। ये ग्लूटेन-फ्री होते हैं और डायबिटीज के मरीजों के लिए सुरक्षित माने जाते हैं।
समा के चावल (वरई) भी हल्के और पचने में आसान होते हैं।
दूध से बनी चीजों का सेवन करें
दही और छाछ का सेवन करें। ये पेट को ठंडक देते हैं और पाचन में मदद करते हैं। पनीर भी प्रोटीन का अच्छा स्रोत है, लेकिन बिना नमक या मसाले के खाएं।
नवरात्रि व्रत में डायबिटीज के मरीज क्या न खाएं - What Diabetics Should Avoid During Navratri Fast In Hindi
शकरकंद और आलू से बचें
ये दोनों स्टार्ची सब्जियां हैं जो ब्लड शुगर को तेजी से बढ़ा सकती हैं। इनकी जगह लौकी, कद्दू या टमाटर का उपयोग करें।
पैकेटबंद और तले-भुनी चीजें
व्रत के नाम पर मिलने वाले स्नैक्स और नमकीन में अक्सर चीनी और नमक की मात्रा अधिक होती है। घर पर बने ताजे और हल्के खाद्य पदार्थों का ही सेवन करें।
चीनी और मिठाई से परहेज करें
चीनी, गुड़ और मिठाई से पूरी तरह दूर रहें। अगर मीठे की तलब हो तो स्टेविया या नेचुरल स्वीटनर का उपयोग करें। शुगर कंट्रोल में मददगार टिप्स
नवरात्रि व्रत के दौरान शुगर कंट्रोल में मददगार टिप्स - Tips To Control Blood Sugar During Navratri Fast In Hindi
- थोड़ा-थोड़ा खाएं: व्रत के दौरान लंबे समय तक भूखे न रहें। हर दो से तीन घंटे में कुछ हल्का खा लें।
- ब्लड शुगर मॉनिटर करें: व्रत के समय शुगर लेवल में उतार-चढ़ाव हो सकता है, इसलिए मॉनिटरिंग जरूरी है।
- पानी खूब पिएं: शरीर में पानी की कमी न होने दें। डिहाइड्रेशन से शुगर लेवल बढ़ सकता है।
- हल्की एक्सरसाइज करें: योग या टहलना ब्लड शुगर को स्थिर रखने में मदद करता है।
डायबिटीज के मरीज नवरात्रि का व्रत जरूर रख सकते हैं, बस खाने-पीने में थोड़ी समझदारी और संयम बरतें। सही चीजों का चुनाव और थोड़ी सी सावधानी से आप बिना किसी परेशानी के नवरात्रि का आनंद ले सकते हैं। अगर किसी भी तरह की शंका हो तो अपने डॉक्टर से सलाह लेना न भूलें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें

प्रकृति का अनोखा खजाना है कचनार, शरीर से बीमारियों को रखता है कोसों दूर, फायदे जान रह जाएंगे हैरान

हार्ट में आई ब्लॉकेज के लक्षण हैं ये 3 संकेत, पहला लक्षण दिखते ही करा लें इलाज, वरना गंभीर हो सकती है समस्या

Chaitra Navratri 2025: गर्भवती महिलाएं कैसे रख सकती हैं नवरात्रि व्रत, क्या खा सकती हैं क्या नहीं? जानें किन बातों का रखें ध्यान

महीनों से लेट आ रहे हैं पीरियड, भूलकर नजरअंदाज न करें पीरियड्स का अनियमित होना, इस खतरनाक कैंसर की हो सकती है शुरुआत

बचपन का मोटापा भविष्य में बनता है गंभीर बीमारियों की वजह, जवानी में हो सकते हैं इस बीमारी का शिकार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited