मेडिकल स्टोर पर दवा के नाम पर धड़ल्ले से बिक रही चॉक, कहीं आप भी तो नहीं खा रहे नकली दवाएं - WHO ने बताई असली दवा की पहचान
How To Identify Fake Medicine In Hindi: अगर आप भी दवाओं का सेवन करते हैं, लेकिन फिर भी आपकी समस्या दूर नहीं होती है, तो हो सकता है कि आप नकली दवा का सेवन कर रहे हों। नकली दवाओं में जरूरी केमिकल कम और चॉक आदि की मात्रा अधिक होती है, जो आपकी सेहत के लिए घातक हो सकती है। यहां जानें नकली दवा पहचानने का तरीका।
How To Identify Fake Medicine In Hindi
How To Identify Fake Medicine In Hindi: आजकल हम देखते हैं कि लोगों को जब भी कोई परेशानी होती है, सिरदर्द, जोड़ों में दर्द या बुखार आदि की समस्या होती है, तो ऐसे में वे तुरंत मेडिकल स्टोर पर जाते हैं और दवा लेकर खा लेते हैं। इससे उन्हें कुछ समय के लिए तो राहत मिलती है, लेकिन असर खत्म होने पर उनकी समस्या फिर से बढ़ने लगती है। आपको बता दें कि बाजार में नकली दवाएं का धड़ल्ले से बिक रही हैं। इन हानिकारक दवाओं में भारी मात्रा में चॉक मिलाई जाती है, जो इनकी गुणवत्ता को खराब करती है। इसलिए ज्यादातर मामलों में व्यक्ति लगातार दवाएं खाने के बाद भी आराम नहीं मिलता है। अगर आप लगातार इस तरह की नकली दवाएं खाते हैं, तो इसके सेहत पर गंभीर दुष्परिणाम देखने को मिल सकते हैं।
अब सवाल यह उठता है कि आखिर नकली दवाओं की पहचान कैसे करें? आपको किसी भी तरह के गंभीर नुकसान से बचाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने नकली दवाओं को पहचानने का आसान तरीका बताया है। इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
ऐसे करें नकली दवाओं की पहचान - How To Identify Fake Medicine In Hindi
डब्ल्यूएचओ के अनुसार, दवाएं खरीदते समय आपको कुछ बातों खास ध्यान रखना चाहिए। आपको पैकेजिंग को ध्यान से देखना चाहिए और वहां दी गई जानकारी ध्यान से पढ़ें। देखें कि पैकेजिंग पर किसी तरह की छपाई से जुड़ी गलती या स्पेलिंग गलत तो नहीं। दवा के पत्ते दी गई जानकारी और डिब्बे पर मौजूद जानकारी समान होनी चाहिए। दवाएं अच्छी तरह सील पैक होनी चाहिए। इसके अलावा, आपको इन बातों का भी ध्यान रखना चाहिए,
Foods To Improve Thyroid Function In Hindi
- अगर आप गोली या कैप्सूल की जांच कर रहे हैं, तो देखें कि उनकी रंग और आकार मूल दवा के समान है या नहीं। उन पर किसी भी तरह का बदलाव या धब्बे आदि नहीं होने चाहिए।
- जब भी आप कोई दवा खरीदें तो उसके पत्ते या पैकेट पर दिए बारकोड को स्कैन करके जरूर देखें। इससे दवा की प्रमाणिकता का पता लगाया जा सकता है।
- अगर आपको दवा असल कीमत से बहुत सस्ती मिल रही है, ऐसे में इस बात की काफी अधिक संभावना है कि दवा नकली हो।
- जब आप दवाएं खरीद रहे हों तो हमेशा किसी अच्छे मेडिकल स्टोर से खरीदें।
डॉक्टर की सलाह के बिना न लें दवाए
हमेशा यह सलाह दी जाती है कि किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्या होने पर खुद से दवाएं लेने से बचना चाहिए। हमेशा डॉक्टर से सलाह लेने के बाद अनुशंसित दवा ही आपको खरीदनी चाहिए। इससे आप किसी भी तरह के भारी नुकसान से बच सकते हैं।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें
वैज्ञानिकों ने खोज निकाला इस लाइलाज बीमारी का इलाज, साल भर में लेनी होगी केवल 2 डोज
कोलन कैंसर का खतरा बढ़ा रहे कुकिंग ऑयल! जानें खाने के लिए कौन से तेल हैं सबसे ज्यादा खतरनाक
एंटी एजिंग कहे जाते हैं ये 3 योगासन, रोजाना 20 मिनट करने से 40 के बाद भी बनी रहेगी 24 वाली फिटनेस
Brain Stroke: ठंड में क्यों बढ़ जाता है ब्रेन स्ट्रोक का खतरा? शुरुआती लक्षणों से करें पहचान तो बच जाएगी जान
क्या है कीटो डाइट? जिसे फॉलो कर गोली की रफ्तार से होता है वेट लॉस, जानें इसके फायदे और नुकसान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited