मेडिकल स्टोर पर दवा के नाम पर धड़ल्ले से बिक रही चॉक, कहीं आप भी तो नहीं खा रहे नकली दवाएं - WHO ने बताई असली दवा की पहचान

How To Identify Fake Medicine In Hindi: अगर आप भी दवाओं का सेवन करते हैं, लेकिन फिर भी आपकी समस्या दूर नहीं होती है, तो हो सकता है कि आप नकली दवा का सेवन कर रहे हों। नकली दवाओं में जरूरी केमिकल कम और चॉक आदि की मात्रा अधिक होती है, जो आपकी सेहत के लिए घातक हो सकती है। यहां जानें नकली दवा पहचानने का तरीका।

How To Identify Fake Medicine In Hindi

How To Identify Fake Medicine In Hindi: आजकल हम देखते हैं कि लोगों को जब भी कोई परेशानी होती है, सिरदर्द, जोड़ों में दर्द या बुखार आदि की समस्या होती है, तो ऐसे में वे तुरंत मेडिकल स्टोर पर जाते हैं और दवा लेकर खा लेते हैं। इससे उन्हें कुछ समय के लिए तो राहत मिलती है, लेकिन असर खत्म होने पर उनकी समस्या फिर से बढ़ने लगती है। आपको बता दें कि बाजार में नकली दवाएं का धड़ल्ले से बिक रही हैं। इन हानिकारक दवाओं में भारी मात्रा में चॉक मिलाई जाती है, जो इनकी गुणवत्ता को खराब करती है। इसलिए ज्यादातर मामलों में व्यक्ति लगातार दवाएं खाने के बाद भी आराम नहीं मिलता है। अगर आप लगातार इस तरह की नकली दवाएं खाते हैं, तो इसके सेहत पर गंभीर दुष्परिणाम देखने को मिल सकते हैं।

अब सवाल यह उठता है कि आखिर नकली दवाओं की पहचान कैसे करें? आपको किसी भी तरह के गंभीर नुकसान से बचाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने नकली दवाओं को पहचानने का आसान तरीका बताया है। इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

ऐसे करें नकली दवाओं की पहचान - How To Identify Fake Medicine In Hindi

डब्ल्यूएचओ के अनुसार, दवाएं खरीदते समय आपको कुछ बातों खास ध्यान रखना चाहिए। आपको पैकेजिंग को ध्यान से देखना चाहिए और वहां दी गई जानकारी ध्यान से पढ़ें। देखें कि पैकेजिंग पर किसी तरह की छपाई से जुड़ी गलती या स्पेलिंग गलत तो नहीं। दवा के पत्ते दी गई जानकारी और डिब्बे पर मौजूद जानकारी समान होनी चाहिए। दवाएं अच्छी तरह सील पैक होनी चाहिए। इसके अलावा, आपको इन बातों का भी ध्यान रखना चाहिए,

End Of Feed