वैक्सीन लगवाना सेफ या नहीं? सेफ्टी से जुड़े मिथकों को दूर करने में मदद कर सकता है चैटजीपीटी, स्टडी में सामने आई बात

Vaccine Safety: यह अध्ययन वर्तमान वैज्ञानिक साक्ष्यों के अनुरूप तथ्यों को सही पाने और कोविड वैक्सीन सुरक्षा के बारे में सटीक जानकारी साझा करने की चैटजीपीटी की क्षमता का परीक्षण करने के लिए निर्धारित किया गया है।

Vaccine Safety: वैक्सीन लगवाना सेफ या नहीं?

Vaccine Safety: ओपनएआई का चैटजीपीटी जैब (वैक्सीनेशन) सेफ्टी के बारे में सोशल मीडिया पर मिथकों को दूर करके वैक्सीन (Vaccine) की खपत बढ़ाने में मदद कर सकता है। इसका पता एक स्टडी (Study) से चला है। स्पेन में सैंटियागो डी कॉम्पोस्टेला के इंस्टीट्यूटो डी इन्वेस्टिगेशन सैनिटेरिया (आईडीआईएस)- हॉस्पिटल क्लिनिको यूनिवर्सिटारियो के शोधकर्ताओं ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट से टॉप 50 सबसे ज्यादा बार पूछे जाने वाले कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) से संबंधित सवाल पूछे। उनमें मिथकों और फर्जी कहानियों पर आधारित सवाल शामिल थे, जैसे कि वैक्सीन लॉन्ग कोविड (Covid) का कारण बनता है।

ह्यूमन वैक्सीन्स एंड इम्यूनोथेरेप्यूटिक्स जर्नल में प्रकाशित परिणाम बताते हैं कि चैटजीपीटी ने सटीकता के लिए औसतन 10 में से 9 अंक प्राप्त किए। बाकी समय यह सही था, लेकिन दी गई जानकारी में कुछ कमियां रह गईं। इन निष्कर्षों के आधार पर, शोधकर्ताओं ने कहा कि एआई टूल जनता के लिए नॉन-टेक्निकल इंफॉर्मेशन का एक विश्वसनीय स्रोत है, खासकर उन लोगों के लिए जिनके पास स्पेशलिस्ट साइंटिफिक नॉलेज नहीं है।

End Of Feed