होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

खाने के बाद चबाएं इस खुश्बूदार मसाले की 2 कली, मुंह की बदबू करेगा चुटकियों में दूर, पाचन क्रिया को बना देगा सुपरस्ट्रांग

Clove Benefits In Hindi: हमारे किचन में एक ऐसा खुश्बूदार मसाला है बल्कि एक औषधि भी है जो सेहत को कई तरह से लाभ पहुंचाती है। खाने के बाद 1-2 कली चबाने से पाचन तंत्र मजबूत होता है, मुंह की बदबू दूर होती है और दांतों की सेहत भी बेहतर होती है। इसके अलावा, सर्दी-खांसी और ब्लड शुगर जैसी समस्याओं में भी बेहद कारगर है। तो अगली बार जब खाना खा लें, तो इस खुश्बूदार मसाले की 2 कली जरूर चबाएं और सेहतमंद रहें!

Benefits Of Clove In HindiBenefits Of Clove In HindiBenefits Of Clove In Hindi

Benefits Of Clove In Hindi

Clove Benefits In Hindi: खाना खाने के बाद मुंह में ताजगी लाने के लिए अक्सर हम सौंफ, इलायची या पान मसाला का सहारा लेते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इन सबसे ज्यादा असरदार है एक छोटी-सी लौंग की कली? जी हां, लौंग न सिर्फ आपके मुंह की बदबू को छूमंतर कर देती है, बल्कि पाचन तंत्र को भी जबरदस्त मजबूती देती है।

हमारे देश में लौंग का इस्तेमाल केवल मसाले के रूप में ही नहीं बल्कि औषधि के रूप में भी सदियों से किया जा रहा है। आयुर्वेद में लौंग को एक चमत्कारी मसाला माना गया है, जो सेहत से जुड़ी कई समस्याओं का समाधान कर सकता है। नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन द्वारा 2014 में किए गए एक शोध के अनुसार, लौंग में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। तो चलिए जानते हैं कि खाने के बाद लौंग चबाने से आपको क्या-क्या फायदे मिल सकते हैं।

लौंग के बेहतरीन फायदे - Benefits Of Clove In Hindi

1. पाचन तंत्र को बनाए सुपरस्ट्रांग

खाने के बाद अगर आपको पेट में भारीपन या गैस की समस्या होती है, तो लौंग चबाना आपके लिए बेहद फायदेमंद है। लौंग में मौजूद यूजेनॉल नामक तत्व पाचन एंजाइम्स को सक्रिय कर देता है, जिससे खाना जल्दी और आसानी से पच जाता है। इससे अपच, एसिडिटी और गैस जैसी परेशानियों से राहत मिलती है। खाने के बाद 1-2 लौंग चबाकर उसका रस धीरे-धीरे निगलें। इससे पेट में हल्कापन महसूस होगा और पाचन तंत्र दुरुस्त रहेगा।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज