पुरुषों की इन समस्याओं को चुटकियों में दूर कर सकते हैं ये छोटे काले बीज, बस दिन में 1 बार ऐसे करना होगा सेवन

Chia Seeds Benefits For Men In Hindi: ऐसी कई चीजें हैं जिन्हें पुरुष अगर अपनी डाइट में शामिल कर लें, तो पुरुषों की सेहत को बहुत फायदा मिल सकता है। पुरुषों के लिए ऐसा ही एक लाभकारी फूड है चिया के बीज। ये छोटे काले बीज पुरुषों के लिए बहुत फायदेमंद हैं। यहां जानें इसके फायदे।

Chia Seeds Benefits For Men

Chia Seeds Benefits For Men

Chia Seeds Benefits For Men In Hindi:अक्सर हम देखते हैं कि दिनभर की भागदौड़ और व्यस्त जीवनशैली की वजह से पुरुष अपने लिए बिल्कुल भी समय नहीं निकाल पाते हैं। वे रात में जब घर लौटते हैं, तो काफी थक जाते हैं। ऑफिस, करियर और परिवार की टेंशन के चलते उन्हें रात को नींद भी ठीक से नहीं आती है। यही कारण है कि आजकल पुरुषों में कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं देखने को मिल रही हैं। इनमें सबसे आम हैं यौन संबंधी समस्याएं। यौन इच्छा में कमी, इरेक्टाइल डिस्फंक्शन, मसल लॉस, बालों का झड़ना, शुक्राणुओं में कमी और कई अन्य तरह की समस्याएं आजकल पुरुषों को काफी घेर रही हैं। अच्छी बात यह है कि अगर पुरुष जीवनशैली में सुधार करें, अच्छी डाइट लें और दिन में बस 30 मिनट एक्सरसाइज करें, तो इससे वे इस तरह की समस्याओं से बच सकते हैं। इसके अलावा, कुछ ऐसी चीजें भी हैं जिन्हें पुरुष अगर अपनी डाइट में शामिल कर लें, तो पुरुषों की सेहत को बहुत फायदा मिल सकता है। पुरुषों के लिए ऐसा ही एक लाभकारी फूड है चिया के बीज। ये छोटे काले बीज पुरुषों के लिए बहुत फायदेमंद हैं। इस लेख में जानें ये पुरुषों की कौन-कौन सी समस्याएं दूर कर सकते हैं।

पुरुषों के लिए चिया के बीज खाने के फायदे - Chia Seeds Benefits For Men In Hindi

जर्नल ऑफ सेक्सुअल मेडिसिन में प्रकाशित एक अध्ययन में चिया के बीज को यौन संबंधी समस्याएं दूर करने और प्रजनन स्वास्थ्य में सुधार के लिए बहुत लाभकारी दिखाया गया है। असल में चिया सीड्स के बीज एंटीऑक्सीडेंट, फाइबर, हेल्दी फैट्स, प्रोटीन, आयरन, मैग्नीशियम और जिंक आदि जैसे जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। यह पुरुषों के लिए कई तरह से फायदेमंद हो सकते हैं जैसे,

मस्तिष्क के लिए लाभकारी

हेल्दी फैट्स से भरपूर चिया के बीज मस्तिष्क के लिए बहुत लाभकारी होते हैं। ये ब्रेन फंक्शन में सुधार करते हैं और मस्तिष्क की कोशिकाओं को भी नुकसान से बचाते हैं। यह पुरुषों में तनाव को कम करने में भी मदद करते हैं।

मांसपेशियां बढ़ाए

इन छोटे बीजों में हेल्दी फैट्स के साथ-साथ प्रोटीन भी होता है, जो मांसपेशियों के लिए बहुत लाभकारी है। यह मांसपेशियों की रिकवरी में मदद करता है। साथ ही, उन्हें मजबूत बनाता है।

शुक्राणु बढ़ाए

पुरुषों की में शुक्राणुओं की कमी को रोकने में ये बीज फायदेमंद हैं। इन्हें खाने से शुक्राणुओं की संख्या और गुणवत्ता में सुधार होता है। ये शुक्राणुओं को नुकसान से भी बचाते हैं।

लिबिडो बढ़ाए

पुरुषों में यौन संबंधी समस्याओं की छुट्टी करने में भी ये बीज कारगर हैं। इन्हें खाने से पुरुषों में लिबिडो बढ़ाने में मदद मिल सकती है।

टेस्टोस्टेरोन हार्मोन बढ़ाए

इस हार्मोन की कमी से पुरुषों में कई तरह की समस्याएं देखने को मिल सकती हैं, इसे प्राकृतिक रूप से बढ़ाने में चिया के बीज मदद कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN हेल्थ डेस्क author

    हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited