पेट की जिद्दी चर्बी पिघलाता है ये काला बीज, ऐसे खाया तो शुगर- बीपी पर भी रखेगा कंट्रोल
Chia Seeds Health Benefits: चिया सीड्स एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं जो शरीर को कई स्वास्थ्य समस्याओं से बचाने में मदद कर सकते हैं। चिया सीड्स का सेवन कई लोग वजन कम करने के लिए करते हैं तो कई सारे लोग इसे बीपी और शुगर से निपटने के लिए खाते हैं। आइये जानते हैं, चिया सीड्स खाने का सही तरीका और फायदे।
Chia Seeds Health Benefits
Chia Seeds Health Benefits: चिया सीड्स ओमेगा-3 फैटी एसिड्स, प्रोटीन, डाइटरी फाइबर, कैल्शियम, विटामिन्स, मिनरल्स और एंटी ऑक्सीडेंट्स का भंडार है। अपने गुणों की वजह से ही ये सुपरफूड भी कहलाता है। काले और सफेद बीजों वाले इस फूड में प्रोटीन भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो मसल्स को मजबूत बनाने का काम करता है। इन बीजों के फायदे मेटाबॉलिज्म बेहतर करने से इंफ्लेमेशन रोकने तक में देखे जा सकते हैं। इतना ही नहीं, इसे खाने से वजन कम होता है, बीपी और शुगर भी कंट्रोल में रहता है। आइये आज हम चिया सीड्स को खाने के सही तरीका और इसके जादुई फायदों के बारे में डिटेल में जानते हैं।
चिया सीड्स खाने के फायदे (Chia Seeds Health Benefits) -
1) ब्लड शुगर
इंसुलिन सेंसिटिविटी को बेहतर करने और ब्लड शुगर मैनेज करने के लिए चिया सीड्स को खाया जा सकता है। इन बीजों से ब्लड शुगर लेवल्स कम हो सकते हैं। इसीलिए डायबिटीज के मरीज इन बीजों को डाइट का हिस्सा बना सकते हैं।
2) वजन
चिया सीड्स को कई वेट लॉस डाइट का हिस्सा बनाया जाता है। चिया सीड्स ऐसे सुपरफूड्स हैं जो पेट के लिए खासतौर से अच्छे माने जाते हैं और इनका नियमित सेवन फैट बर्न करके वजन घटाने में सहायक होता है। चिया सीड्स के सेवन से पेट लंबे समय तक भरा रहता है जिससे एक्सेस फूड इंटेक कम होने में मदद मिलती है।
3) पाचन शक्ति
चिया सीड्स फाइबर से भरपूर होते हैं. 100 ग्राम चिया सीड्स में ही 40 ग्राम तक फाइबर पाया जाता है। इसमें डाइटरी फाइबर होते हैं जो पाचन को बेहतर करते हैं और पेट संबंधी दिक्कतों से निजात दिलाने में भी असरदार हैं।
4) हार्ट हेल्थ
चिया सीड्स ओमेगा -3 फैटी एसिड से भरपूर होते हैं, जो हृदय स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं। वे रक्तचाप और कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद कर सकते हैं, और हृदय रोग के खतरे को कम कर सकते हैं।
5) हड्डियों की मजबूती
चिया सीड्स कैल्शियम और मैग्नीशियम का एक अच्छा स्रोत हैं, जो हड्डियों की मजबूती और स्वास्थ्य के लिए आवश्यक खनिज हैं। वे ऑस्टियोपोरोसिस के खतरे को कम करने में भी मदद कर सकते हैं।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें
कोलन कैंसर का खतरा बढ़ा रहे कुकिंग ऑयल! जानें खाने के लिए कौन से तेल हैं सबसे ज्यादा खतरनाक
एंटी एजिंग कहे जाते हैं ये 3 योगासन, रोजाना 20 मिनट करने से 40 के बाद भी बनी रहेगी 24 वाली फिटनेस
Brain Stroke: ठंड में क्यों बढ़ जाता है ब्रेन स्ट्रोक का खतरा? शुरुआती लक्षणों से करें पहचान तो बच जाएगी जान
क्या है कीटो डाइट? जिसे फॉलो कर गोली की रफ्तार से होता है वेट लॉस, जानें इसके फायदे और नुकसान
वेट लॉस से कोलेस्ट्रॉल कम करने में रामबाण है सेब से बना ये खट्टा रस, गलत तरीके से पिया तो होगा नुकसान, ये है सही तरीका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited