होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Chia Vs Flax Seeds: कौन से बीज हैं सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद, जानें किसे खाने से घटेगा तेजी से वजन

Chia Vs Flax Seeds Which Is Best In Hindi: बहुत से लोगों के मन में अक्सर यह सवाल आता है कि चिया सीड्स या अलसी के बीज दोनों में सेहत के लिए क्या ज्यादा फायदेमंद है। वैसे तो दोनों बीज सेहत के लिए लाभकारी हैं, लेकिन आपके लिए कौन सा ज्यााद फायदेमंद हो सकता है, यह जानने के लिए आगे पढ़ें...

Chia Vs Flax Seeds Which Is Best In HindiChia Vs Flax Seeds Which Is Best In HindiChia Vs Flax Seeds Which Is Best In Hindi

Chia Vs Flax Seeds Which Is Best In Hindi

Chia Vs Flax Seeds Which Is Best In Hindi: आजकल सेहतमंद रहने का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है और लोग अपने आहार में सुपरफूड्स को शामिल कर रहे हैं। ऐसे में दो नाम जो अक्सर चर्चा में रहते हैं, वे हैं चिया सीड्स और फ्लैक्स सीड्स। दोनों ही बीज अपनी-अपनी खूबियों के लिए जाने जाते हैं और हेल्थ कॉन्शस लोगों के बीच खासे पॉपुलर हो चुके हैं। लेकिन सवाल ये है कि वजन घटाने के लिए इनमें से कौन सा बीज ज्यादा फायदेमंद है? अगर आप भी कंफ्यूज हैं, तो चलिए जानते हैं दोनों के फायदों और अंतर के बारे में, ताकि आप सही चुनाव कर सकें।

चिया और फ्लैक्स सीड्स में पोषण का फर्क - Chia Vs Flax Seeds Nutritional Difference

दोनों बीज पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं, लेकिन इनकी खासियतें अलग-अलग हैं जैसे,

चिया सीड्स

चिया सीड्स में फाइबर, प्रोटीन, ओमेगा-3 फैटी एसिड, कैल्शियम और मैग्नीशियम की अच्छी मात्रा होती है। इनका सेवन करने से पेट लंबे समय तक भरा रहता है और ये वजन घटाने में मददगार साबित होते हैं।

End Of Feed