कोरोना के 5 साल बाद चीन में सामने आया एक और खतरनाक वायरस, डॉक्टर से जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय
कोरोना वायरस का खौफ अभी दुनिया भर से पूरी तरह खत्म ही नहीं हुआ है। वहीं हाल ही में आए एक और वायरस ने लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है। चीन से सामने आई एक खबर में बताया जा रहे हैं कि चीन में इन दिनों ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। आइए डॉक्टर से जानते हैं कि क्या हैं इस ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के लक्षण और कैसे करें बचाव?
hmpv virus outbreak in china
कोरोना का खतरनाक खौफ खत्म हुए अभी कुछ साल ही बीते हैं। इससे जुड़ी यादें आज भी लोगों को परेशान कर देती हैं। चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस ने दुनियाभर में अपना कहर मचाया था। लोग कोरोना की वजह से हुए नुकसान से अभी उभर भी नहीं पाए थे कि चीन में फिर से एक खतरनाक वायरस ने दस्तक दे दी है। कोरोना के 5 साल बाद अब एक चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) नामक वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है। हाल ही में मीडिया और सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें लगातार आ रही हैं कि चीन में HMPV वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते चीन के अस्पतालों में बेड्स की भी कमी हो गई है। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि ये वायरस कोरोना जैसे गंभीर खतरे का कारण बन सकता है। इस वायरस के खतरे को देखते हुए हमने बात की डॉ. सौरभ पाहुजा से बात की, जो फरीदाबाद के अमृता हॉस्पिटल के पल्मोनरी मेडिसिन विभाग में सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर हैं।जिन्होनें हमें बताया इस वायरस के लक्षण और बचाव के उपाय...
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के लक्षण - Symptoms of Human Metapneumovirus
डॉ. सौरभ पाहुजा ने इस वारयस के लक्षण के बारे में बताते हुए कहा कि इस वायरस के लक्षण यानी एचएमपीवी संक्रमण के लक्षण अन्य सामान्य वायरल संक्रमण जैसे इन्फ्लूएंजा, आरएसवी, या सामान्य सर्दी से काफी हद तक समान हो सकते हैं। किसी मरीज को बुखार, खांसी, सर्दी, शरीर में दर्द, सामान्य कमजोरी और गंभीर मामलों में श्वसन विफलता की समस्या भी हो सकती है।
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस से बचाव के उपाय - Tips to prevent Human Metapneumovirus
डॉ. सौरभ पाहुजा की मानें तो इस वायरस संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका खुद को आइसोलेट रखना है। कोरोना की तरह फैलने वाला ये संक्रमण लोगों से एक दूसरे से तेजी से फैलता है। इसलिए भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाएं तो मास्क पहनना महत्वपूर्ण है क्योंकि ये संक्रमण संपर्क और सांस के बूंदों के माध्यम से फैलते हैं। यदि परिवार के किसी सदस्य को सर्दी या वायरल संक्रमण है, तो उन्हें अलग रखने का प्रयास करें। हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के लिए अभी कोई वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। इसलिए इस बीमारी से बचाव ही इसका उपचार है।
बचाव के साधारण उपाय
यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि एचएमपीवी के निदान के लिए पीसीआर परीक्षण जैसे विशिष्ट परीक्षण की आवश्यकता होती है। लक्षण-आधारित पहचान अविश्वसनीय है, लेकिन समुदाय में एचएमपीवी के प्रकोप के दौरान, लक्षित परीक्षण संक्रमण की पुष्टि कर सकता है। जांच का यह दृष्टिकोण वैसा ही है जैसे COVID-19 महामारी की निगरानी और परीक्षण किया था। समुदाय में रुझानों की पहचान करके और नैदानिक उपकरणों का लाभ उठाकर, हम वायरल संक्रमण के कारण का सटीक पता लगा सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयों पर लिखने-पढ़ने का शौक है। Timesnowhindi.com में ...और देखें
हर बार लेट आते हैं पीरियड, खुलकर नहीं होती ब्लीडिंग तो अपनाएं ये देसी नुस्खे, एक्सपर्ट ने बताया हेल्दी पीरियड्स के लिए वरदान
हाई यूरिक एसिड का घरेलू इलाज हैं ये 5 सरल नस्खे, झटपट कम करते हैं जोड़ों का दर्द और सूजन
आंखों का चश्मा उतारने का दम रखती हैं ये देसी सब्जी, कमजोर नजर वालों के लिए हैं अमृत, चील जैसी निगाह के लिए आज से खाना कर दें शुरू
एंटीऑक्सीडेंट्स का सुपरडोज हैं ये चमत्कारी फल, इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए हैं बेस्ट,खतरनाक संक्रमणों रखे कोसों दूर
शरीर में बढ़े हुए यूरिक एसिड के होते हैं ये 5 बड़े लक्षण, हल्के में लेने की न करें गलती, जोड़ों की इस बीमारी से ऐसे बचें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited