कोलेस्ट्रॉल की बैंड बजा देते हैं ये 5 चमत्कारी फल, नलियों की सफाई करके खोल देते हैं ब्लॉकेज, हार्ट को रखेंगे हेल्दी

cholesterol kam karne ke liye fruits: कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए अगर कोई सबसे अच्छी चीज है, तो वह है डाइट में फलों का सेवन बढ़ाना। फलों का सेवन सेहत के लिए बहुत लाभकारी होते हैं, लेकिन कुछ ऐसे फल हैं जो हार्ट हेल्थ के लिए काफी लाभकारी माने जाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ये कोलेस्ट्रॉल कम करते हैं और बीपी कंट्रोल, इस तरह दिल की बीमारियों के खतरे को कम करते हैं। यहां जानें हार्ट को हेल्दी रखने वाले बेस्ट फ्रूट्स।

Cholesterol kam karne ke liye fruits

Cholesterol kam karne ke liye fruits

cholesterol kam karne ke liye fruits: आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी और गलत खान-पान की वजह से कोलेस्ट्रॉल बढ़ना आम बात हो गई है। जब शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल (LDL) बढ़ जाता है, तो यह धमनियों में जमकर ब्लॉकेज बना सकता है, जिससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है! अगर आप अपनी डाइट में कुछ खास फलों को शामिल कर लें, तो कोलेस्ट्रॉल को नैचुरली कंट्रोल किया जा सकता है। ये फल धमनियों की सफाई करने का काम करते हैं और ब्लॉकेज खोलकर दिल को हेल्दी रखते हैं। इसके साथ ही, हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाना और नियमित एक्सरसाइज करना भी बहुत जरूरी है। छोटी-छोटी हेल्दी आदतें आपके दिल को लंबे समय तक सुरक्षित रख सकती हैं। अगर आप अपने कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल, दिल को हमेशा फिट और हेल्दी बनाए रखना चाहते हैं, तो इन 5 फलों को अपनी डाइट का हिस्सा जरूर बनाएं। चलिए इनके चमत्कारी फायदों के बारे में विस्तार से जानते हैं...

कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए कौन सा फल खाना चाहिए - cholesterol kam karne ke liye konsa fruit khaye

1. सेब (Apple)

एक पुरानी कहावत है- रोज एक सेब खाओ और डॉक्टर से दूर रहो। सेब में पेक्टिन नाम का घुलनशील फाइबर होता है, जो बैड कोलेस्ट्रॉल को शरीर से बाहर निकालने में मदद करता है। यह धमनियों में जमने वाले प्लाक को बनने से रोकता है और दिल की सेहत को बनाए रखता है। अगर आप रोज एक सेब खाते हैं, तो हार्ट से जुड़ी बीमारियों का खतरा काफी हद तक कम हो सकता है।

2. बेरीज (Berries)

ब्लूबेरी, स्ट्रॉबेरी और ब्लैकबेरी सिर्फ खाने में ही टेस्टी नहीं होते, बल्कि ये सेहत के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं हैं। इनमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स और फाइबर होते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल में रखते हैं। ये फ्री रेडिकल्स से लड़कर धमनियों को सुरक्षित रखते हैं और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाते हैं। दिल की सेहत को मजबूत बनाए रखने के लिए बेरीज को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें।

3. अंगूर (Grapes)

छोटे-छोटे अंगूर बड़े काम की चीज हैं। इनमें रेस्वेराट्रॉल नामक एंटीऑक्सीडेंट होता है, जो बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने और गुड कोलेस्ट्रॉल (HDL) को बढ़ाने में मदद करता है। साथ ही, अंगूर धमनियों की लचक बनाए रखते हैं और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में भी मददगार हैं। रोजाना अंगूर खाने से हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा काफी हद तक कम किया जा सकता है।

4. अनानास (Pineapple)

अनानास में ब्रोमेलिन नामक एंजाइम होता है, जो धमनियों में जमे कोलेस्ट्रॉल को धीरे-धीरे घोलने में मदद करता है। साथ ही, यह शरीर में सूजन को कम करता है और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है। अगर आप अपने दिल को लंबे समय तक स्वस्थ रखना चाहते हैं, तो अपनी डाइट में अनानास जरूर शामिल करें।

5. पपीता (Papaya)

पपीता सिर्फ पाचन के लिए ही नहीं, बल्कि दिल की सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है। इसमें विटामिन C, एंटीऑक्सीडेंट्स और फाइबर की अच्छी मात्रा होती है, जो बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने और ब्लड फ्लो को बेहतर बनाने में मदद करती है। इसके अलावा, पपीता धमनियों को साफ करने और ब्लॉकेज को दूर करने का भी काम करता है।

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vineet author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited