HIV रोगियों में हृदय रोगों का खतरा कम कर सकती हैं कोलेस्ट्रॉल कम करने वाली दवाएं, स्टडी में हुआ चौंका देने वाला खुलासा
जो लोग एचआईवी से पीड़ित हैं, ऐसे लोगों में हृदय स्वास्थ्य जुड़ी समस्याएं काफी अधिक देखने को मिलती हैं। ऐसे में नई रिसर्च में यह बात सामने आई है कि एचआईवी से पीड़ित लोगों के लिए कोलेस्ट्रॉल कम करने वाली दवाएं काफी फायदेमंद साबित हो सकती हैं। इनकी मदद से HIV रोगियों में दिल की बीमारियों के खतरे को कम करने में मदद मिल सकती है।
HIV News
जिन लोगों को एचआईवी (HIV) की बीमारी है, उन्हें अपनी सेहत का बहुत खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। क्योंकि एचआईवी रोगियों को आए दिन तरह-तरह की समस्याएं परेशान करती हैं। यह वायरस उनकी इम्यूनिटी को पूरी तरह से नष्ट कर देता है। वे किसी भी तरह के संक्रमण, वायरल फ्लू और मौसमी संक्रमण आदि की चपेट में बहुत जल्दी आ जाते हैं और बीमार पड़ जाते हैं। इसके अलावा, HIV रोगियों में हृदय रोगों से जुड़ी समस्याएं भी काफी अधिक देखने को मिलती हैं।
आपको बता दें कि एचआईवी के मरीजों में 50 से 100 प्रतिशत तक हृदय रोगों का खतरा भी देखने को मिल सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं, एचआईवी मरीजों के लिए कोलेस्ट्रॉल कम करने वाली दवाएं बहुत लाभकारी हो सकती हैं। इनकी मदद से हृदय रोगों के खतरे को कम करने में मदद मिल सकती है। हाल ही में हुए एक नई स्टडी में इस बात का खुलासा हुआ है। इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं....
दिल की बीमारियों का खतरा कैसे कम करती हैं कोलेस्ट्रॉल की दवा
न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में प्रकाशित एक नई रिसर्च में यह बात सामने आई है कि स्टैटिन (कोलेस्ट्रॉल कम करने वाली दवा) का नियमित सेवन करने से प्रमुख हृदय संबंधी समस्याओं और हृदय रोगों के कारण मृत्यु के खतरे को कम किया जा सकता है। साथ ही, इन्हें रोकने में भी मदद मिल सकती है।
Pumpkin Seeds Benefits In Hindi
एचआईवी से पीड़ित हर 5 में से एक व्यक्ति में दिल की बीमारियों को रोका जा सकता है। नेशनल हार्ट, लंग एंड ब्लड इंस्टीट्यूट के निदेशक गैरी एच. गिबन्स का कहना है कि शोध में यह बताया गया है कि स्टैटिन एचआईवी से पीड़ित लोगों की जीवन की गुणवत्ता में सुधार कर सकती है। यह हृदय रोगों के खतरे को कम करने के लिए काफी सस्ता तरीका है।
Why Should Avoid Eating Curd In Sawan In Hindi
स्टैनिन दवाएं कैसे काम करती हैं
इन दवाओं का सेवन कोलेस्ट्रॉल के मरीजों को करने की सलाह दी जाती है। ये ऐसी दवाएं होती हैं, कोलेस्ट्रॉल को कम कर सकती हैं। इन दवाओं का सेवन करने से उन पदार्थों कों ब्लॉक को कम करने में भी मदद मिलती है, जो कोलेस्ट्रॉल के निर्माण में योगदान देते हैं। यह नसों में जमा कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद करती हैं। सिर्फ इतना नहीं, इन दवाओं की मदद से हार्ट अटैक, स्ट्रोक, हार्ट फेलियर, ब्लॉकेज आदि के खतरे को कम करने में मदद मिल सकती है।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें
रोज सुबह अंकुरित कर खाएं ये 3 चीज, महंगी डाइट और हैवी एक्सरसाइज के बिना भी हो जाएगा वेट लॉस
विटामिन-डी की ओवरडोज से सेहत को होते हैं ये भारी नुकसान, जानें क्यों करना चाहिए Vitamin D की गोलियों से परहेज
रोज सुबह सिर्फ टहलें नहीं करें ब्रिक्स वॉक, सिर्फ इतनी देर चलने से दूर होंगे डायबिटीज और हार्ट अटैक जैसे जानलेवा खतरे
Uric Acid को खींचकर शरीर से बाहर करते हैं ये फल, आज ही खाना करेंगे शुरू तो झट से दूर होगा जोड़ों का दर्द
Saif Ali Khan की स्पाइन में हुआ गहरा घाव, जानें कितनी खतरनाक हो सकती है रीढ़ की हड्डी में लगी चोट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited