Chronic Disease Awareness Day 2024: हर साल 10 जुलाई को क्यों मनाया जाता है क्रोनिक डिजीज अवेयरनेस डे, यहां जानें इसका महत्व

Chronic Disease Awareness Day 2024: क्रोनिक बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करने और उन्हें इनकी चपेट में आने से बचाने के लिए क्रोनिक डिजीज अवेयरनेस डे मनाया जाता है। बहुत से लोग अक्सर यह सवाल पूछते हैं कि आखिर क्रोनिक डिजीज होती क्या हैं? यहां जानें इनके बारे में विस्तार से...

Chronic Disease Awareness Day 2024

Chronic Disease Awareness Day 2024: आपने अक्सर लोगों के देखा होगा कि वे लंबे समय से किसी न किसी स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे होते हैं। जो समस्याएं शरीर में लंबे समय तक रहती हैं या उनका उपचार लंबे समय तक चलता है, ऐसी बीमारियों को क्रोनिक बीमारी कहा जाता है। ऐसी बहुत सी बीमारियां हैं जो आसानी से ठीक नहीं होती हैं और लंबे समय तक इनका उपचार चला है। ऐसी बीमारियां स्वास्थ्य के लिए बहुत घातक साबित हो सकती हैं, क्योंकि इनकी वजह से शरीर में कई अन्य तरह की स्वास्थ्य समस्याएं भी देखने को मिल सकती हैं। ऐसी बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करने और इनकी चपेट में आने से बचाने के लिए हर साल 10 जुलाई को क्रोनिक डिजीज अवेयरनेस डे मनाया जाता है।

क्रोनिक डिजीज अवेयरनेस डे का महत्व - Chronic Disease Awareness Day In Hindi

इस खास दिन को लोगों को बीमारियों के प्रति जागरूक करने के लिए सेलिब्रेट किया जाता है। लोगों के रोग मुक्त जीवन जीने के लिए यह जरूरी है कि उन्हें स्वास्थ्य से जुड़ी जरूरी सभी जानकारी हो। इसलिए इस दिन लाइव और वर्चुअल कार्यक्रमों के माध्यम से बीमारियों के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाता है। इसके अलावा रोकी जा सकने वाली बीमारियों को कम करने और व्यापक स्वास्थ्य देखभाल समानता सभी को प्रदान हो सके, इसके लिए भी कई कार्यक्रम चलाए जाते हैं। इसलिए यह दिन बहुत खास महत्व रखता है।

क्रोनिक डिजीज कौन-कौन सी होती हैं

आपको बता दें कि गठिया, कब्ज डायबिटीज, किडनी रोग, कैंसर और अस्थमा, अल्जाइमर, बाउल डिजीज, हृदय रोग आदि सभी क्रोनिक रोगों की श्रेणी में ही आती हैं। आमतौर शुरुआत में पता चल पाने पर ही इनका समय रहते उपचार जल्द हो पाती है। स्थिति गंभरी होने पर इनके उपचार में कई-कई सालों का समय भी लग सकता है।

End of Article
Vineet author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्...और देखें

Follow Us:
End Of Feed