रोजाना सामने आ रहे कैंसर के 150 से ज्यादा मामले, ये चीज बन रही लोगों की मौत की वजह, शोध में हुआ चौकाने वाला खुलासा
Cigarette Cause of Cancer : हाल ही में हुए एक शोध में यह बात सामने आई है कि हर रोज 160 लोग कैंसर की चपेट में आ रहे हैं। जिसका कारण सिगरेट का धुंआ हमारी सेहत के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। आइए जानते हैं क्या है रिपोर्ट में विस्तार से..
Cigarette causes of Cancer
सिगरेट पीना हमारी सेहत के लिए कितना नुकसानदायक है आप इस बात का अंदाजा ऐसे लगा सकते हैं कि यदि आप रोजाना 1 डिब्बी सिगरेट पीते हैं, तो इससे आपके फेफड़ों को 200 एक्सरे के बराबर नुकसान होता है। सिगरेट का धुंआ हमारे शरीर के लिए धीमा जहर का काम करता है, जो धीरे-धीरे हमारे शरीर को नष्ट कर देता है। हाल ही में जारी एक हेल्थ आंकड़े के अनुसार, हर दिन 160 लोग कैंसर के मरीज बन रहे हैं, जिसके पीछे धूम्रपान एक बड़ा कारण है। आइए जानते हैं क्या है पूरी रिपोर्ट?
ये भी पढ़ें - घर बैठे चेक करें हीमोग्लोबिन
कहां हुआ शोध
कैंसर रिसर्च यूके की हालिया एक स्टडी में धूम्रपान करने वाले लोगों के लिए सावधान करने वाली बात सामने आई है। जिसमें बताया गया है कि ब्रिटेन में रोजाना लगभग 160 कैंसर के मामले सामने आ रहे हैं, जिसका कारण धूम्रपान सामने आ रहा है। वहीं रिपोर्ट की मानें तो ब्रिटेन में हर साल लगभग 58 हजार कैंसर के मामले सामने आ रहे हैं। कैंसर के इस तेजी से बढ़ते मामले काफी चिंता का विषय बने हुए हैं।
यह भी पढ़ें - वेट लॉस के लिए जूस
सिगरेट है कैंसर का मुख्य कारणशोध में यह बात भी सामने आई है कि इतनी तेजी से बढ़ते कैंसर का मुख्य कारण धूम्रपान है। रिपोर्ट में बताया गया है कि हर सात में से एक कैंसर का मामला धूम्रपा के कारण सामने आ रहा है। इसके बाद भी सिगरेट पीने वालों की संख्या में किसी तरह की कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है।
रिकॉर्ड मामले हुए दर्ज
कैंसर रिसर्च यूके की रिपोर्ट के अनुसार साल 2023 में 57हजार से ज्यादा कैंसर के मामले रिकॉर्ड किए गए। जो 2003 के कुल 49 हजार मामलों से लगभग 17% ज्यादा है। इसके साथ ही साल 2013 में ब्रिटेन में 56 हजार कैंसर के मामले रिकॉर्ड किए गए थे। जिससे साफ है कि यूके में हर साल कैंसर का खतरा गंभीर होता जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
गुलशन कुमार author
पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयो...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited