सिगरेट का धुआं नॉन स्मोकर्स के लिए बढ़ा सकता है कोरोना का खतरा, AIIMS की स्टडी में हुआ खुलासा

Risk Of Corona For Non Smokers: एम्स गोरखपुर की कार्यकारी निदेशक डॉ. सुरेखा किशोर ने कहा कि सिगरेट के धुएं के संपर्क में आने के कारण सेहत को खतरा जीवन के बुनियादी मानवाधिकार का उल्लंघन है। उन्होंने बताया कि हमारा बहु-केंद्रीय अध्ययन दर्शाता है कि धूम्रपान न करने वाले लोगों में सिगरेट के धुएं के संपर्क में आने के कारण कोविड-19 संक्रमण के गंभीर रूप अख्तियार करने का जोखिम बढ़ जाता है।

Risk Of Corona For Non Smokers

Risk Of Corona For Non Smokers: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences) गोरखपुर के नेतृत्व में हुए एक अध्ययन में धूम्रपान (Smoking) न करने वाले लोगों में सिगरेट के धुएं (Cigarette Smoke) के संपर्क में आने के कारण कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण के गंभीर रूप अख्तियार करने की बात सामने आई है। छह राज्यों में किए गए अपने तरह के इस पहले अध्ययन से पता चला है कि घर या कार्यस्थल पर सिगरेट के धुएं के संपर्क आने वाले लोगों में उन लोगों के मुकाबले कोविड-19 संक्रमण के गंभीर रूप अख्तियार करने का जोखिम ज्यादा रहता है, जो सिगरेट के धुएं के संपर्क में नहीं आते।

एम्स गोरखपुर की कार्यकारी निदेशक डॉ. सुरेखा किशोर ने कहा कि सिगरेट के धुएं के संपर्क में आने के कारण सेहत को खतरा जीवन के बुनियादी मानवाधिकार का उल्लंघन है। उन्होंने बताया कि हमारा बहु-केंद्रीय अध्ययन दर्शाता है कि धूम्रपान न करने वाले लोगों में सिगरेट के धुएं के संपर्क में आने के कारण कोविड-19 संक्रमण के गंभीर रूप अख्तियार करने का जोखिम बढ़ जाता है।

सिगरेट से निकलने वाले धुएं में मौजूद होते हैं 7,000 से अधिक रसायन

End Of Feed