मोटापे की दुश्मन है किचन में रखी ये खुशबूदार लकड़ी, ऐसे करेंगे सेवन तो घटेगा तेजी से वजन, महीनेभर में पिघला देगी सारी चर्बी
Weight Loss Tips In Hindi: अगर आप भी मोटापा कम करने की कोशिश कर रहे हैं, तो किचन में रखी ये खुशबूदार लकड़ी आपके बहुत काम आ सकती है। शरीर की चर्बी पिघलाने के लिए यह किसी रामबाण से कम नहीं हैं। इसे मोटापे की दुश्मन माना जाता है। बस आपको सही तरीके से इसका प्रयोग करना है।
Cinnamon Benefits For Weight Loss In Hindi
Weight Loss Tips In Hindi: हमारे किचन को एक देसी मेडिकल स्टोर माना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि हर मर्ज की कोई न कोई दवा मौजूद होती है। प्राचीनकाल से ही कई स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने के लिए किचन में रखी चीजें प्रयोग में लाई जाती रही हैं। यह आयुर्वेदिक चिकित्सा का एक अहम हिस्सा हैं। जो लोग मोटापा कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं, उनके लिए भी हमारे किचन में कई ऐसी चीजें मौजूद हैं, जो तेजी से वेट लॉस में मदद कर सकती हैं। कुछ ऐसे मसाले हैं जो देसी फैट कटर का काम करते हैं।
आपको बता दें कि किचन में एक ऐसी खुशबूदार लकड़ी है जिसका भोजन में प्रयोग करने से आपकी सेहत को बहुत लाभ मिल सकता है। साथ ही, शरीर की चर्बी को पिघला सकते हैं। अब सवाल यह उठता है कि आखिर ऐसी कौन सी लकड़ी है जो वेट लॉस में इतनी कारगर साबित हो सकता है और इसे डाइट में कैसे शामिल किया जा सकता है। इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं...
मोटापे की दुश्मन है किचन में रखी ये खुशबूदार लकड़ी - Kitchen Spices For Weight loss In Hindi
जो लोग वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं, उनके लिए किचन में रखा सबसे चमत्कारी मसाला है दालचीनी। इस खुशबूदार लकड़ी का प्रयोग हम कई तरह के पकवान बनाने के लिए करते हैं। यह हमारे भोजन को न सिर्फ एक अद्भुत स्वाद प्रदान करती है, बल्कि सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है। शरीर की चर्बी को पिघलाने में भी यह आपकी कई तरह से मदद कर सकती है।
वजन कम करने के लिए दालचीनी के फायदे - Cinnamon Benefits For Weight Loss In Hindi
मोटापा कम करने के लिए दालचीनी के फायदे की बात करें तो इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि यह मसाला शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है। यह शरीर में हानिकारक कण जैसे फ्री-रेडिकल्स से लड़ने और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करने में मदद करता है। इसके अलावा, यह शरीर में जमा गंदगी को बाहर निकालने के लिए एक बेहतरीन मसाला है। यह शरीर के डिटॉक्सिफिकेशन में मदद करता है।
दालचीनी को डाइट में शामिल करने से शरीर की सूजन कम होती है। साथ ही, यह इंसुलिन रेजिस्टेंस की समस्या को दूर करने में भी मदद करती है। इसलिए इसे डायबिटीज के मरीजों के लिए भी बहुत लाभकारी माना जाता है। यह इंसुलिन के पर्याप्त उत्पादन में मदद करती है और भोजन से प्राप्त एनर्जी को कोशिकाओं तक पहुंचाने में मदद करती है, जिससे कि वह शरीर में एनर्जी के लिए यूज हो सकें।
इसके अलावा, दालचीनी हमारी पाचन क्रिया को दुरुस्त करने और मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने में बहुत कारगर है। यह शरीर की कैलोरी बर्न करने की रफ्तार को बढ़ा देती है। जिससे हमारे शरीर की कैलोरी तेजी से बर्न होती है। इस तरह दालचीनी हमारी वेट लॉस जर्नी को बेहतर बनाने में मदद करती है।
वजन घटाने के लिए दालचीनी का प्रयोग कैसे करें - How To Use Cinnamon For Weight Loss In HIndi
अगर आप वेट लॉस करने की कोशिश कर रहे हैं, तो इसे डाइट में शामिल करने का सबसे अच्छा और आसान तरीका है इसे अपनी चाय में शामिल करना। आप दालचीनी की हर्बल चाय बनाकर पी सकते हैं या फिर इसे पानी में उबालकर इसका पानी पी सकते हैं। हर्बल चाय या पानी तैयार करना बहुत ही आसान है, इसके लिए आपको बस एक टी पैन में एक पप पानी और 1 टुकड़ा दालचीनी या आधा चम्मच दालचीनी का पाउडर डालकर अच्छी तरह से उबाल लेना है। इसे छान और नींबू का रस निचोड़ कर पिएं।
इसके अलावा, आप दालचीनी को अपने भोजन में शामिल कर सकते हैं। सब्जियों में मसाले के तौर पर इसका इस्तेमाल करें। इसके अलावा दाल या करी आदि में इसका पाउडर डालें। लेकिन ध्यान रखें कि अधिक मात्रा में इसका सेवन करने से बचें।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें
Saif Ali Khan की स्पाइन में हुआ गहरा घाव, जानें कितनी खतरनाक हो सकती है रीढ़ की हड्डी में लगी चोट
हार्ट अटैक के खतरे को कम कर देती है ये देसी चीज, रात में दूध में उबालकर पीने से सेहत को होगा पूरा फायदा
डॉक्टरों से भी से आगे निकला AI, पहचान लिया बहुत छोटा सा फ्रैक्चर जिसे नहीं पकड़ पाए थे एक्सपर्ट
शरीर को कमजोर और हड्डियों को खोखला बनाता है इस सफेद रंग के बर्तन में पका खाना! जानें किस धातु के बर्तनों में बना खाना है हेल्दी
कुत्ते की मदद से मिली इस जानलेवा बीमारी की वैक्सीन, 100 साल पहले हुआ था ये जान बचाने वाला चमत्कार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited