पैरों की इन 5 समस्याओं के लिए रामबाण है नारियल तेल, ऐसे लगाने से दूर मिलेगा दोगुना फायदा
Coconut Oil Benefits For Feet: अगर आप पैरों पर नारियल तेल लगाएं, तो इससे पैरों की कई समस्याओं को ठीक करने में मदद मिल सकती है। नारियल तेल से मालिश करना भी पैरों के लिए बहुत लाभकारी साबित हो सकता है। इस लेख में जानें नारियल तेल पैरों की कौन-कौन सी समस्याएं दूर कर सकता है।
Coconut Oil Benefits For Feet
Coconut Oil Benefits For Feet: त्वचा और बालों पर नारियल तेल का प्रयोग तो हम सभी करते हैं। अपने शक्तिशाली औषधीय गुणों के चलते यह कई समस्याओं को दूर करता है। हालांकि, बहुत से लोग कुकिंग के लिए भी नारियल तेल का प्रयोग करते हैं। यह हेल्दी फैट्स से भरपूर होता है और कुकिंग के लिए बहुत फायदेमंद होता है। हाई टेंपरेचर पर पकाने पर नारियल तेल के पोषक तत्व बरकरार रहते हैं और ट्रांसफैट का विकास नहीं होता है। यह तेल संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी होता है। आपने अक्सर लोगों को देखा होगी कि शरीर की मालिश करने के लिए भी नारियल तेल का प्रयोग करते हैं। नारियल तेल की अच्छी बात यह है कि यह प्रकृति में गर्म नहीं होता, इसलिए इससे हल्के गर्म मौसम में भी शरीर की मालिश की जा सकती है। आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि अगर आप नारियल तेल से अपने पैरों की नियमित मालिश करें, तो इससे उनकी कई आम समस्याएं दूर हो सकती हैं। इस लेख में हम आपको पैरों पर नारियल तेल लगाने के फायदे और यह पैरों की किन-किन समस्याओं को दूर कर सकता है, इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं...
पैरों की इन समस्याओं को दूर करता है नारियल तेल- Coconut Oil Can Cure These Feet Problems
दर्द से दिलाए राहत
जिन लोगों को चलने-फिरने या देर तक खड़े रहने की वजह से पैरों में दर्द और जकड़न की समस्या महसूस होती है। नारियल तेल से मालिश करने से उनकी समस्या दूर हो सकती है।
फंगल इन्फेक्शन और खुजली दिलाए राहत
अगर किसी व्यक्ति को पैरों में दाद, खाज, खुजली जैसी कोई समस्या हो गई है, तो नारियल तेल इसे ठीक करने में मदद करेगा।
फटी एड़ियां ठीक करेगा
नारियल तेल से एड़ियों की मालिश करने से डेड स्किन साफ और त्वचा मॉइश्चराइज होगी, जिससे आपको जल्द फटी एड़ियों से राहत मिलेगी।
छाले करे ठीक
बहुत से लोगों को चप्पल पहनने की समय पैरों में छाले पड़ जाते हैं। इन छालों पर नारियल तेल लगाने से आपको जल्द छालों से निजात मिल सकती है।
पैरों के जोड़ों को बनाए मजबूत
नारियल तेल से मालिश करने से पैर के टखने, एड़ी की हड्डियां और मांसपेशियां मजबूत होती हैं। इससे दर्द और जकड़न की समस्या भी नहीं होती है।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानत...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited