होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Common Diabetes Terms: डायबिटीज से जुड़ी कॉमन टर्म्स, शुगर की बीमारी को समझने से लेकर निदान तक में मिलेगी मदद

Common Diabetes Terms and meaning: डायबिटीज के खतरे को देखते हुए जरूरी है कि इससे जुड़ी टर्म्स को भी समझा जाए। इसके जरिए आप बीमारी और उससे जुड़ी बातें समझ सकेंगे। यहां जानें क्या होता है ब्लड ग्लूकोज, हाइपरग्लाइसीमिया, जैसे शब्दों का मतलब।

Common Diabetes Terms and meaningCommon Diabetes Terms and meaningCommon Diabetes Terms and meaning

Common Diabetes Terms and meaning: यहां जानें क्या होता है ब्लड ग्लूकोज, हाइपरग्लाइसीमिया, जैसे शब्दों का मतलब।

Common Diabetes Terms and meaning: दुनिया में लाइफस्टाइल संबंधी जिन बीमारियों का खतरा सबसे ज्यादा है, उनमें डायबिटीज सबसे ऊपर है। इस बीमारी में शरीर में शुगर का स्तर ऊपर हो जाने से कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। यही वजह है कि डायबिटीज को साइलेंट किलर भी कहा जाता है। शुगर यानी मधुमेह की बीमारी पर जागरूकता को बढ़ाने के लिए 1991 से 14 नवंबर को वर्ल्ड डायबिटीज डे भी मनाया जा रहा है। आगे देखें डायबिटीज से जुड़ी अहम टर्म्स और इनमें मतलब।

डायबिटीज यानी शरीर में शुगर का बढ़ा स्तर आंखों, किडनी आदि अंगों पर भी प्रभाव डाल सकता है। इससे बचने के लिए आपको मधुमेह यानी डायबिटीज प्रॉब्लम को लेकर अवेयर रहने की जरूरत है। जब आप शुगर के बारे में सर्च करेंगे या पढ़ेंगे तो कई टर्म्स आपके सामने आएंगी। यहां आप इन डायबिटीज से जुड़ी अहम टर्म्स और इनके मतलब विस्तार से समझ सकते हैं।

End Of Feed