गर्मी के सुझाव: तपती-जलती गर्मी में आंखों में हो सकती हैं ये समस्याएं, Eyes को रखना है स्वस्थ तो एक्सपर्ट के बताए करें ये 5 काम
Common Eye Problems In Summer: गर्मी का मौसम सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य के लिए ही नहीं, बल्कि हमारी आंखों के लिए भी काफी नुकसानदेह हो सकता है। अगर आप इस दौरान आंखों की पर्याप्त देखभाल न करें, तो गर्मी के कारण आंखों से जुड़ी कई समस्याएं देखने को मिल सकती हैं। यहां एक्सपर्ट से जानें आंखों को स्वस्थ रखने के टिप्स।
Common Eye Problems In Summer And Tips To Prevent
Common Eye Problems In Summer: गर्मी के मौसम में लोग कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं की चपेट में आ जाते हैं। इनमें शरीर में पानी की कमी, उल्टी-दस्त, लू लगना, सिरदर्द, वायरल फ्लू आदि शामिल हैं। इसके अलावा, तपती-जल्दी गर्मी हमारी आंखों को भी गंभीर नुकसान पहुंचाती है। अगर इस दौरान आंखों की सही तरीके से देखभाल नहीं की जाती है, तो आंखों से जुड़ी कई तरह की समस्याएं देखने को मिल सकती हैं। इनकी वजह से आपको काफी असहजता और परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अच्छी बात यह कि कुछ कुछ जरूरी सावधानी बरतकर आप आंखों की गर्मी के प्रकोप से बचा सकते हैं। इसके अलावा, कुछ सरल टिप्स को अपनाने से भी आंखों को नुकसान पहुंचने से रोका जा सकता है। गर्मी की वजह से आंखों से जुड़ी कौन-कौन सी समस्याएं हो सकती हैं और आप इस दौरान आंखों को स्वस्थ रखने के लिए क्या कर सकते हैं। इस लेख में जानें सबकुछ..
गर्मी में होने वाली आंखों से जुड़ी समस्याएं - Common Eye Problems In Summer
- आंखों का संक्रमण (Eye Infection)
- आंखों में सूखापन (Dry Eye Disease)
- आंखों में एलर्जी (Eye Allergy)
- आंखे आना या पिंक आई, कंजक्टिवाइटिस (Conjunctivitis)
- आंखों में जलन, सूजन और लालिमा (Eye Irritation, Inflammation And Redness)
आंखों से जुड़ी समस्याओं के लक्षण - Symptoms Of Eye Problems
- आंख बहना और गीलापन
- आंखों से चिपचिपा डिस्चार्ज निकलना
- जलन होना
- आंखों में सूजन
- आंखों का लाल होना
गर्मी में आंखों से जुड़ी समस्याएं दूर करने के लिए घरेलू नुस्खे - Home Remedies For Eye Problems In Summer
- आंखों को ठंडे पानी से बार-बार धोएं
- घर से बाहर निकलते समय चश्मा लगाएं
- आंखों की सिकाई करें
- समय-समय पर आंखों में आई ड्रॉप डालें
- गुलाब जल से आंखों की सफाई करें
- आंखों की बर्फ से सिकाई करें
- मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर और टीवी स्क्रीन से दूरी बनाएं
आंखों को स्वस्थ रखने के लिए अपनाएं एक्सपर्ट की बताई ये टिप्स - Expert Tips To Keep Eyes Healthy In Summer
कुछ सरल टिप्स को अपनाकर और जरूरी बातों को ध्यान में रखते हुए गर्मी के मौसम में आप आसानी से अपनी आंखों स्वस्थ रख सकते हैं जैसे,
खूब पानी पिएं
आंखों में नमी को बनाए रखने, जलन और लालिमा को शांत करने के लिए हाइड्रेट रहना आवश्यक है। इसलिए दिनभर पानी पीते रहें।
चश्मा जरूर लगाएं
आंखों को प्रदूषण, गर्म हवाएं और हानिकारक कणों से बचाने के लिए यह बहुत आवश्यक है। अगर आंखों में इन्फेक्शन हो गया है, तो घर में भी चश्मा पहनें।
पलकें झपकाना आवश्यक है
बार-बार पलकें झपकाने से आंखों में नमी को बनाए रखने में मदद मिलती है। यह आंखों में ड्राईनेस को रोकने और इन्फेक्शन आदि के लक्षणों को कंट्रोल करने में भी लाभकारी है।
अच्छी डाइट लें
गर्मियों में आंखों को स्वस्थ रखने के लिए स्वस्थ और पोषक तत्वों से भरपूर लेना जरूरी है। डाइट में हेल्दी फैट्स जैसे ओमेगा-3 से भरपूर फूड्स भी शामिल करें। फल-सब्जियां, नट्स और बीज आदि जरूर खाएं।
अच्छी नींद लें
आंखों को स्वस्थ रखने के लिए उन्हें आराम देना जरूरी है। इसलिए नींद से समझौता न करें। 7-8 घंटे की नींद जरूर लें। जितना हो सके स्क्रीन टाइम कम करें।
डॉक्टर के पास जाएं
किसी भी तरह की आंखों से जुड़ी समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। इससे आंखों को गंभीर नुकसान पहुंचने से बचाया जा सकता है।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें
इस आयुर्वेदिक डाइट ने बचाई सिद्धू की पत्नी की जान, जानें क्या खाकर स्टेज 4 कैंसर को दी पटखनी
पीरियड्स पेन से राहत पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, पेन किलर से भी तेज है असर, मिनटों में मिलेगी भयंकर दर्द से राहत
दिल के मरीज सर्दी में ऐसे रखें सेहत का ख्याल, जरा सी लापरवाही से आ सकती है जान पर बात
फैंसी नाश्ता छोड़ ब्रेकफास्ट में खाएं ये देसी चीजें, स्वाद-स्वाद में छंट जाएगी शरीर में जमा चर्बी
कुछ भी खाते ही बनती है गैस, गुब्बारे की तरह फूल जाता है पेट तो अपनाएं ये सरल नुस्खे, डाइजेशन बन जाएगा मजबूत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited