Winter Diseases : सर्दियों में हो सकती हैं ये 5 बीमारियां, इस तरह करें देखभाल
Winter Diseases : सर्दियों में लोगों को कई तरह की परेशानियां होने का खतरा रहता है। ऐसे में इस सीजन में आपको विशेष देखभाल की जरूरत होती है। आज हम इस लेख में आपको सर्दियों में होने वाली सामान्य समस्याएं के बारे में बताएंगे। आइए विस्तार से जानते हैं इससे देखभाल के उपाय क्या हैं?
सर्दियों में हो सकती हैं ये 5 समस्याएं
- सर्दियों में हो सकती है सर्दी-जुकाम
- ठंड के कारण बढ़ सकता है टॉन्सिल्स
- सर्दियों में रहता है कान में इन्फेक्शन का खतरा
Winter Diseases : सर्दी कई लोगों का पसंदीदा सीजन होता है। इस सीजन में जहां आपको कई तरह की फल और सब्जियों को खाने का मौका मिलता है, तो वहीं इस सीजन में कई तरह की बीमारियां होने का भी खतरा रहता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें लगातार ठंड बढ़ने की वजह से शरीर की इम्यूनिटी काफी ज्यादा कमजोर होने लगती है, जिसकी वजह से आपको कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं। आज हम इस लेख में आपको सर्दियों में होने वाली बीमारियों के बारे में बताएंगे। आइए जानते हैं सर्दियों के सीजन में कौन सी बीमारियां हो सकती हैं?
सर्दी-जुकाम और बुखार
ठंड बढ़ने पर आपको खांसी होने की संभावना काफी ज्यादा होती है। एक्सपर्ट की मानें को बदलने मौसम की वजह से लोग संक्रमण की चपेट में काफी तेजी से आ जाते हैं, जिसकी वजह से नाक बंद होना, सिर दर्द की परेशानी, खांसी और फ्लू का खतरा रहता है। अगर आपको इस तरह की बीमारी होने का खतरा महसूस हो रहा है तो अपनी इम्यूनिटी को बूस्ट करेँ। गर्म चीजों का सेवन करें।
संबंधित खबरें
टॉन्सिल्स
सर्दियों में टॉन्सिल्स बढ़ने का खतरा काफी ज्यादा रहता है। टॉन्सिल्स गले के पीछे दो अंडाकार टिशू पैड्स होते हैं, जिसमें सूजन आ जाती है। सर्दियों में सूजन बढ़ने की वजह से गले में काफी ज्यादा जलन और दर्द महसूस होता है। अगर आप टॉन्सिल्स की परेशानी को कम करना चाहते हैं तो हर्बल टी का सेवन करें। लौंग, काली मिर्च औऱ शहद को आहार में शामिल करें। इससे सूजन कम होगी। साथ ही दर्द से भी आराम मिलेगा।
कान का इंफेक्शन
सर्दी के सीजन में ठंड और नमी बढ़ने की वजह से कान में इन्फेक्शन का खतरा बढ़ता है। कान में इन्फेक्शन बढ़ने पर काफी तेज दर्द हो सकता है। इस परेशानी को कम करने के लिए कान को हमेशा ढककर रखें। कान में पानी न जानें दें। समस्या बढ़ने पर एक्सपर्ट से सलाह लें। ताकि कान में बढ़ने की परेशानी को कम किया जा सके।
Winter Problem in Men: पुरुषों को सर्दियों में हो सकती है ये समस्याएं, समय पर कराएं चेकअप
जोड़ों में दर्द
सर्दियों में ठंड बढ़ने पर जोड़ों में दर्द की समस्या हो सकती है। दर्द को कम करने के लिए एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर आहार का सेवन करेँ। प्रभावित हिस्से की गर्म सिंकाई करें। इससे दर्द से आराम मिलेगा। साथ ही जोड़ों की सूजन भी कम होगी।
स्किन की ड्राईनेस
सर्दियों में शुष्क और हवाओं की वजह से स्किन की ड्राईनेस काफी ज्यादा बढ़ जाती है। अगर आप भी सर्दियों में स्किन फटने की समस्या से जूझ रहे हैं तो इस स्थिति में अपनी स्किन की नमी को बरकरार रखें। रोजाना चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाएं। पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं। नहाने के बाद मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
विटामिन-डी की ओवरडोज से सेहत को होते हैं ये भारी नुकसान, जानें क्यों करना चाहिए Vitamin D की गोलियों से परहेज
रोज सुबह सिर्फ टहलें नहीं करें ब्रिक्स वॉक, सिर्फ इतनी देर चलने से दूर होंगे डायबिटीज और हार्ट अटैक जैसे जानलेवा खतरे
Uric Acid को खींचकर शरीर से बाहर करते हैं ये फल, आज ही खाना करेंगे शुरू तो झट से दूर होगा जोड़ों का दर्द
Saif Ali Khan की स्पाइन में हुआ गहरा घाव, जानें कितनी खतरनाक हो सकती है रीढ़ की हड्डी में लगी चोट
हार्ट अटैक के खतरे को कम कर देती है ये देसी चीज, रात में दूध में उबालकर पीने से सेहत को होगा पूरा फायदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited