कपड़ा छूने पर भी दर्द से चिल्लाती है ये लड़की, हुई ऐसी बीमारी कि डॉक्टर भी हालत देखकर परेशान

Health News in Hindi: ऑस्ट्रेलिया में एक 10 वर्षीय लड़की में एक दुर्लभ बीमारी का पता चला है। इस बीमारी के कारण जब वह चलती है या जब कोई उसे छूता है तो उसके पूरे दाहिने पैर में असहनीय दर्द होता है। आइये जानते हैं उसे कौन सी बीमारी है और उसके लक्षण क्या हैं-

Health News, Health Tips, Bela Messi

कॉम्प्लेक्स रीजनल पेन सिंड्रोम क्या है? (Image: GoFundM)

Symptoms of Complex Regional Pain In Hindi: अगर किसी गर्म बर्तन से हमारी उंगली जरा सी छू जाए तो हालत खराब हो जाती है। हमें तब तेज जलन और दर्द महसूस होता है और कुछ ही देर में निशान भी पड़ जाता है। लेकिन एक 10 साल की बच्ची है जिसके शरीर में छूने पर तेज दर्द और जलन होती है। इतना ही नहीं उसके शरीर पर कई जगह जलने जैसे छाले भी पड़े हैं। दरअसल इस बीमारी के कारण बेला को जब कोई हल्का सा छू भी लेता है तो उसके दाहिने पैर में असहनीय दर्द होता है।

ऑस्ट्रेलिया की यह 10 वर्षीय बच्ची बेला मैसी जिस बीमारी से जूझ रही है उसका नाम कॉम्प्लेक्स रीजनल पेन सिंड्रोम (सीआरपीएस) है। हेल्थ एक्सपर्ट से मुताबिक यह एक लाइलाज बीमारी है लेकिन काफी हद तक इसपर काबू पाया जा सकता है। बता दें इस बीमारी में मरीज को इतनी भयंकर पीड़ा होती है कि इस दर्द को मरीज बर्दाश्त नहीं कर पता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेला के परिवार को इस बीमारी के बारे में तब पता चला जब वे फिजी में फैमिली वैकेशन पर थे। उसी दौरान बेला मैसी की हालत बिगड़ने लगी और उसके दाहिने पैर में छाले का इंफेक्शन था। जब मेडिकल जांच कराई गई तो रिपोर्ट में कॉम्प्लेक्स रीजनल पेन सिंड्रोम (CRPS) का खुलासा हुआ।

कॉम्प्लेक्स रीजनल पेन सिंड्रोम के लक्षण - Symptoms of Complex Regional Pain Syndrome

इस बीमारी के लक्षण की बात करें तो मरीज को लगातार जलना, अचानक और तेज दर्द उठना, सेंसटिविटी बढ़ जाना, सूजन, स्किन टेम्प्रेचर में बदलाव, स्किन के रंग में बदलाव, बाल और नाखून का न बढ़ना, जोड़ो में अकड़न, मांसपेशियों की ऐंठन और कमजोरी महसूस होना इसके प्रमुख लक्षण हैं। अगर इसका समय रहते इलाज न कराये जाये तो टिशू बर्बाद होने लगते हैं और मांशपेशियां सख्त होने लगती हैं।

इस बीमारी से पीड़ित होने के बाद बेला का बचपन खो गया। उसके डेली रूटीन में बदलाव आ गया और उसके दाहिने पैर से लेकर कमर तक सेंसटिविटी समाप्त हो गयी। इस दर्दनाक बीमारी ने बेला से उसका बचपन छीन लिया। बेला के मुताबिक न वो उठ सकती और न ही कोई चादर या कपड़े पहन सकती है। पैर में फैला यह झनझना देने वाला दर्दनाक दर्द बेला पर इस कदर हावी है कि गलती से भी कोई एक टिशू छू जाये तो बच्ची चीख उठती है। इस बीमारी के लिए बेला के परिवार वाले अमेरिकी डॉक्टरों से सहायता मांग रहे हैं। इसके इलाज के लिए खर्च बहुत ज्यादा है इसलिए परिवार जन के लोग GoFundMe के जरिये इलाज के लिए आर्थिक सहायता मांग रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN हेल्थ डेस्क author

    हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें

    End of Article
    Subscribe to our daily Newsletter!

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited