सावधान! EYE FLU के कारण कम हो सकती है आंखों की रोशनी? नेत्र विशेषज्ञ से जानिए किस तरह से रखें आंखों का ख्याल

EYE FLU in Delhi: यह एक संक्रामक बीमारी है, जो संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने या उसके आंसुओं से फैलती है। इसके अलावा यह संक्रमित व्यक्ति के खांसने के दौरान आंख मिलाने और छींकने से भी फैल सकता है। आइये डॉक्टर से जानते हैं कि क्या आई फ्लू से आंखो की रोशनी कम हो सकती है ?

सावधान! आई फ्लू से जा सकती है आंखों की रोशनी?

Eye Flu or Conjunctivitis: इस समय देश में बारिश और बाढ़ के बाद तेजी से आंखो से संबंधित एक बीमारी आई फ्लू फैल रही है। मानसून के मौसम में अक्सर आई फ्लू के मामले सामने आते हैं। इसे पिंक आई भी कहा जाता है। यह एक संक्रामक रोग है, जो संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने या उसके आंसुओं से फैलता है। इसके अलावा यह संक्रमित व्यक्ति के खांसने के दौरान आंख मिलाने और छींकने से भी फैल सकता है। दिल्ली में भी इसका संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है, जिससे कई लोग खासकर बच्चे काफी परेशान हो रहे हैं और बड़ी संख्या में इसके मरीज दिल्ली के अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंचने लगे हैं। आइये डॉक्टर से जानते हैं इससे बचाव के तरीके-

संबंधित खबरें

पुणे के PBMAHV देसाई आई हॉस्पिटल के चीफ मेडिकल डायरेक्टर, डॉ. राहुल देशपांडे ने टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल से बातचीत में बताया कि ऐसे कई तरीके हैं, जिनके माध्यम से आप कंजंक्टिवाइटिस से बच सकते हैं। सबसे पहला है, अच्छी तरह से हाथ धोना। कम-से-कम 20 सेकंड तक गर्म पानी और साबुन से बार-बार हाथ धोने की आदत डालें। खासतौर पर, संक्रमित आंखों को साफ करने या आंखों में दवाई डालने से पहले और बाद में। अगर साबुन और पानी उपलब्ध नहीं हों, तो अल्कोहल वाले हैंड सेनिटाइजर का प्रयोग करें। देख लें कि इसमें कम-से-कम 60 प्रतिशत अल्कोहल जरूर हो।

संबंधित खबरें

आंखों में इंफेक्शन के दौरान इन बातों का रखें ध्यान - Eye Flu Precautions in Hindi

संबंधित खबरें
End Of Feed