Diabetes in Children: जंक फूड के बढ़ते सेवन से बच्चों में बढ़ रहा डायबिटीज का खतरा, 12-18 साल के सबसे ज्यादा मामले

Diabetes in Children: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और पत्रिका 'द लैंसेट डायबिटीज एंड एंडोक्राइनोलॉजी' में प्रकाशित स्टडी के अनुसार, भारत में हाइपरटेंशन से पीड़ित 315 मिलियन लोग और डायबिटीज से पीड़ित 101 मिलियन लोग हैं।

Diabetes in Children: बच्चों में बढ़ रहा डायबिटीज का खतरा।

Diabetes in Children: हाल के दशकों में जंक फूड (Junk Food) (जिसे 'फास्ट फूड' भी कहा जाता है) की खपत में काफी वृद्धि हुई है। इसमें हाई कैलोरी कंटेंट, ज्यादा शुगर, अनहेल्दी फैट्स और लो न्यूट्रिशन होता है। दुर्भाग्य से, इसका सार्वजनिक स्वास्थ्य पर गंभीर परिणाम पड़ा है। इसका टाइप 2 डायबिटीज की वैश्विक महामारी में बड़ा योगदान है। कभी मध्यम आयु वर्ग और अधिक उम्र के वयस्कों की बीमारी समझी जाने वाली टाइप 2 डायबिटीज अब बच्चों और किशोरों सहित सभी उम्र के लोगों (Diabetes in Children) को प्रभावित कर रही है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

जंक फूड की खपत में वृद्धि और टाइप 2 डायबिटीज की घटनाओं के बीच संबंध ने स्वास्थ्य पेशेवरों और शोधकर्ताओं की चिंता बढ़ा दी है। गुरुग्राम के मेदांता के वरिष्ठ निदेशक, एंडोक्राइनोलॉजी और डायबिटोलॉजी डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने आईएएनएस को बताया कि ये सभी को पता है कि जंक फूड में ज्यादा कैलोरी होती है। इससे लोगों का वजन बढ़ने लगता है। उन्होंने कहा कि शरीर में शुगर लेवल को मैनेज करने के लिए, पेनक्रियाज शरीर में इंसुलिन बढ़ाने की कोशिश करता है, लेकिन जब असंतुलन होता है तो डायबिटीज होती है। जबकि जंक फूड वयस्कों और बच्चों दोनों को प्रभावित कर सकता है, मुझे लगता है कि बच्चों में डायबिटीज विकसित होने का खतरा अधिक है क्योंकि बचपन में मोटापे की दर लगातार बढ़ रही है।

संबंधित खबरें
End Of Feed