H3N2 के साथ तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, एक्सपर्ट से जानिए लक्षण और बचाव के तरीके
Coronavirus in India: कोविड के बढ़ते मामलों को देख स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। सभी अस्पतालों को बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए गए हैं। एक्सपर्ट से जानिए लक्षण और बचाव के तरीके-
H3N2 इन्फ्लुएंजा बना नयी मुसीबत
Coronavirus Update: देश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। एक दिन में 600 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। इस दौरान लोग सर्दी और गले में खराश की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। H3N2 के लक्षण और कोरोना के लक्षण (H3N2 symptoms and corona symptoms) दोनों में काफी समानता होने के कारण लोगों को पता ही नहीं चल पा रहा है कि वे कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 618 नए मामले सामने आए हैं, जिससे देश में कोविड मामलों की संख्या में इजाफा हुआ है।
पांच मौतों के साथ सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4,197 हो गई है। कर्नाटक, महाराष्ट्र में दो-दो और उत्तराखंड (Uttrakhand) में एक की मौत हुई है। पिछले साल 18 नवंबर के बाद से भारत में 524 मामले सबसे ज्यादा थे। पिछले सात दिनों में 2,671 नए मामले सामने आए हैं। यह आंकड़ा पिछले सात दिनों में सामने आए 1,802 मामलों से करीब 50 फीसदी ज्यादा है।
दक्षिणी राज्यों में तनाव बढ़ा | Covid 19 Cases in India
महाराष्ट्र (Maharastra) और दक्षिणी राज्यों में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले सप्ताह तीन राज्यों कर्नाटक (karnataka) में 584, केरल में 520 और महाराष्ट्र में 512 नए मामले सामने आए हैं। इन राज्यों में 86 फीसदी नए मामले बढ़े हैं। वहीं, गुजरात (Gujarat) में इस दौरान 100 मामले सामने आए हैं। लेकिन यहां भी नए मामले ज्यादा बढ़े हैं। यहां नए मामलों में 4 गुना इजाफा हुआ है। तमिलनाडु में 224 और तेलंगाना में 197 मामले सामने आए हैं। कई अन्य राज्यों में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन सप्ताह के आखिरी में जारी आंकड़े 100 से कम हैं। दिल्ली में पिछले सप्ताह के 72 से बढ़कर 97 नए मामले सामने आए हैं।
मरने वालों की संख्या में वृद्धि नहीं | COVID mortality in India
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 (Covid-19) से ठीक होने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। रिकवरी रेट बढ़कर 98.80 प्रतिशत हो गई है। जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसदी है। राहत की बात यह है कि कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या में इजाफा देखने को नहीं मिल रहा है। वहीं मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.64 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।
H3N2 वायरस के लक्षण व बचाव के तरीके | H3N2 Virus symptoms and prevention methods
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल से बातचीत में CHC टोड़ाभीम, करौली राजस्थान के सीनियर मेडिकल ऑफ़िसर डॉक्टर लोकेश मीणा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से एच3एन2 वायरल (H3N2 viral) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके लक्षण भी कोरोना से मिलते जुलते हैं। इसलिए इस वायरस से बचाव के लिए कोरोनाकाल में अपनाये जा रहे सुरक्षात्मक तरीकों को ही अपनाना है। हालांकि चिंता की आवश्यकता नहीं है, H3N2 फ्लू का म्यूटेड रूप ही है। ऐसे में बुखार जैसा लगना या शरीर गर्म महसूस होना, खांसी, गला खराब होना, बहती या भरी हुई नाक, मांसपेशियों या शरीर में दर्द, सिर दर्द, थकान या उल्टी और दस्त जैसी शिकायत महसूस हो तो अपने डॉक्टर से सलाह लेना न भूलें।
इन लोगों को H3N2 वायरस से सबसे अधिक खतरा, एक्सपर्ट से जानिए लक्षण और बचाव के तरीके
बता दें कि फरीदाबाद, गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। वहीं, नीति आयोग ने दवा और ऑक्सीजन तैयार रखने को कहा है। लोगों को नाक-मुंह ढकने और कोरोना जैसी भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूर रहने की सलाह दी जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मीडिया में पिछले 5 वर्षों से कार्यरत हैं। इस दौरान इन्होंने मुख्य रूप से टीवी प्रोग्राम के लिए रिसर्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited