दुनियाभर में अभी भी हर सप्ताह 1700 लोगों की जान ले रहा कोरोना, कोविड की लहर रोकने के लिए WHO ने दी ये सलाह
Coronavirus Is Still Killing 1700 People Every Week: क्या आपको भी ऐसा लगता है कि कोरोना वायरस अब चला गया है? तो आपको बता दें कि ऐसा नहीं है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के ताजा बयान में बताया गया है कि कोविड अभी भी हम लोगों के बीच है और हजारों लोगों की जान ले रहा है। यहां जानें WHO के बयान में क्या कुछ कहा गया है।
Coronavirus Is Still Killing 1700 People Every Week
Coronavirus Is Still Killing 1700 People Every Week: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ओर से चौंका देने वाली खबर सामने आई है। अभी तक लोग यह मान चुके थे कि कोरोनावायरस अब चला गया है। लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कुछ साल पहले कोरोना वायरस ने दुनियाभर में आतंक मचाया हुआ था। इसकी वजह से करोड़ों लोगों ने अपनी जानें गवाईं। लेकिन पिछले कुछ समय से लोग यह मान चुके हैं कि कोरोना वायरस अब चला गया है। क्योंकि अब कोरोना के मामले बहुत कम देखने को मिल रहे हैं। लेकिन अब डब्ल्यूएचओ ने एक नया बयान जारी किया है, जिसमें वायरस की गंभीरता को लेकर चिंता जताई गई है। बयान में यह कहा गया है कि अभी कोरोना हमारे बीच ही है और अभी भी हजारों लोग इसकी वजह से जान गंवा रहे हैं। ऐसे में डब्ल्यूएचओ ने महामारी के खतरे को कम करने के लिए जरूरी सलाह दी है। इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं...
हर हफ्ते हो रही कोविड से 1700 से ज्यादा लोगों की मौत
डब्ल्यूएचओ के हालिया बयान में यह कहा कि कोरोना की वजह से दुनिया भर में अभी भी हजारों लोग संक्रमित हो रहे हैं। वहीं, हर हफ्ते इसकी वजह से 1700 से भी अधिक लोग जान गंवा रहे हैं। यह आंकड़े चौंकाने वाले हैं। डब्ल्यूएचओ ने भी संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए चिंता जताई है। साथ ही, कुछ जरूरी सावधानी बरतने की सलाह दी है।
डब्ल्यूएचओ ने किया आग्रह
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस के खतरे को कम करने के लिए टीकाकरण जारी करने का आग्रह किया है। जिससे कि अधिक जोखिम वाली आबादी को वायरस की चपेट में आने से बचाया जा सके। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम घेब्येयियस ने भी वैक्सीन कवरेज में कमी को लेकर चिंता जताई। उन्होंने यह चेतावनी भी दी कि वैक्सीन कवरेज में गिरावट घातक साबित हो सकती है। आंकड़ों से यह पता चलता है कि 60 से अधिक उम्र वाला लोगों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के बीच वैक्सीन कवरेज धीरे-धीरे कम हो गई है।
डब्ल्यूएचओ ने दी वैक्सीन को लेकर ये सलाह
संगठन ने यह इस बात की सिफारिश की है कि जिन लोगों में वायरस की चपेट में आने का अधिक खतरा होता है, उन्हें वैक्सीन की खुराक देने के हर 12 महीने के भीतर वैक्सीन लगाई जानी चाहिए। इससे वायरस के प्रसार को रोकने और इसके खतरे को कम करने में मदद मिल सकती है।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें
रोज सुबह सिर्फ टहलें नहीं करें ब्रिक्स वॉक, सिर्फ इतनी देर चलने से दूर होंगे डायबिटीज और हार्ट अटैक जैसे जानलेवा खतरे
Uric Acid को खींचकर शरीर से बाहर करते हैं ये फल, आज ही खाना करेंगे शुरू तो झट से दूर होगा जोड़ों का दर्द
Saif Ali Khan की स्पाइन में हुआ गहरा घाव, जानें कितनी खतरनाक हो सकती है रीढ़ की हड्डी में लगी चोट
हार्ट अटैक के खतरे को कम कर देती है ये देसी चीज, रात में दूध में उबालकर पीने से सेहत को होगा पूरा फायदा
डॉक्टरों से भी से आगे निकला AI, पहचान लिया बहुत छोटा सा फ्रैक्चर जिसे नहीं पकड़ पाए थे एक्सपर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited