बच्चों के लिए मीठा जहर बने बुढ़िया के बाल, जहरीले केमिकल के चलते देश में यहां Cotton Candy बैन - एक्सपर्ट से जानें नुकसान

Cotton Candy Side Effects In Hindi: पुडुचेरी सरकार ने गुड़िया के बाल में जहरीले केमिकल मिलाए जाने की वजह से इसकी बिक्री पर रोक लगा दी है। इस लेख में जानें क्या है पूरा मामला....

Cotton Candy Side Effects In Hindi

Cotton Candy Side Effects In Hindi: गुड़िया के बाल या कॉटन कैंडी की बिक्री को पुडुचेरी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है, उन्होंने राज्य में कॉटन कैंडी की बिक्री को पर रोक लगा दी है। गुड़िया के बाल आज भी जहां दिख जाए, तो लोगों का इसे खाने के लिए मन ललचाने लगता है। इसे खाते ही बचपन यादें ताजा होने लगती हैं। इसका मुंह में रखते ही घुल जाने वाल नेचर और बेहतरीन स्वाद आज भी बचपन के दिनों की याद दिलाता है। शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो सकता है, अपने जीवन में गुड़िया के बाल न खाए होंगे। लेकिन पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन की मानें, तो यह स्वास्थ्य के लिए किसी मीठे से जहर से कम नहीं है। इसका सेवन सेहत के लिए बहुत नुकसानदायक हो सकता है। इसलिए पुडुचेरी सरकार ने इसकी बिक्री पर अब प्रतिबंध लगा दिया है।

कॉटन कैंडी को क्यों किया गया बैन?- Why Cotton Candy Banned In Puducherry

पुडुचेरी सरकार ने गुड़िया के बाल की प्रतिबंध लगाने के पीछे का मुख्य कारण कॉटन कैंडी के निर्माण में जहरीले रसायनों का उपयोग किये जाने को बताया है। इसमें कई ऐसे केमिकल डाले जाते हैं, जो सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं। पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने कॉटन कैंडी पर बैन की घोषणा अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल के माध्यम से की। उन्हें अपने हैंडल से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें पेरेंट्स से अनुरोध किया कि बच्चों के लिए कॉटन कैंडी न खरीदें, क्योंकि इसमें हानिकारक केमिकल होते हैं, जो उनके शारीरिक स्वास्थ्य पर गंभीर दुष्प्रभाव डाल सकते हैं।

विडियो क्लिप में राज्यपाल ने कहा, "कॉटन कैंडी में 'रोडामाइन बी' नाम के जहरीले केमिकल का प्रयोग किया जाता है। उन्होंने कहा कि पेरेंट्स को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि बच्चों को ऐसे फूड्स नहीं देने चाहिए, जिनमें आर्टीफिशियल रंगों का इस्तेमाल किया जाता है।" नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (NIH.gov) की मानें तो 'रोडामाइन बी' नामक केमिकल कंपाउंड डाई के समान काम करता है।

End Of Feed