वैक्सीन की दोनों डोज लगने के बाद भी हो सकता है COVID-19, इन लक्षणों को नजरअंदाज करने की गलती न करें
Covid 19 Symptoms: वैक्सीन धारक पर कोरोना के गंभीर प्रभाव पड़ने का खतरा कुछ हद तक कम हुआ है लेकिन दोनों डोज लगने के बाद भी कोविड होने का खतरा बना रहता है। कुछ लक्षण हैं जिन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
Covid 19 Symptoms: कोरोना महामारी के रूप में, बीते दो साल देश और दुनिया दोनों पर काफी घातक साबित हुए हैं। और अब फिर से स्थिति तेजी बिगड़ती नजर आ रही है। यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री द्वारा सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोविड-19 के कुल 4,46,53,592 केसेस दर्ज किए जा चुके हैं। और वहीं रोजाना देश में करीब 1,326 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि की जा रही है। इसी के साथ स्वास्थ्य मंत्रालय ने साझा किया कि देश में कोविड के सक्रिय मामलों का आंकड़ा घटकर पिछले 24 घंटों में 17,912 हो गया है। 8 नए लोगों की मृत्यु के साथ मरने वालों की कुल संख्या 5,29,024 हो चुकी है।संबंधित खबरें
अब समस्या ये है कि, कोविड-19 की ये नई वेव लोगों को तब संक्रमित कर रही है। जबकि वे पहले ही वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके हैं। हालांकि वैक्सीन धारक पर बीमारी के गंभीर प्रभाव पड़ने का खतरा कुछ हद तक कम हुआ है। लेकिन इसे पूरी तरह से खत्म कर पाना अभी तक मुमकिन नहीं हो पाया है। अब ऐसे में कब किसके शरीर पर वायरस कैसे प्रहार करेगा, ये कहना मुश्किल है। इसलिए खुद को बचाना बहुत जरूरी है, ऐसा करने के लिए आपको बीमारी के लक्षणों पर नजर रखनी होगी तथा समय रहते इलाज भी सुनिश्चित करना होगा।संबंधित खबरें
इन बातों का रखना होगा खास ध्यानसंबंधित खबरें
वैक्सीन (Covid Vaccine) के सभी डोज लगवा लेने का मतलब ये हरगिज नहीं है कि, आप कोविड-19 से दोबारा कभी संक्रमित होंगे ही नहीं। हालांकि इससे SAR-COV-2 वायरस से संक्रमित होने पर, नजर आने वाले गंभीर इफेक्ट्स कुछ हद तक कम हुए हैं। इसलिए वैक्सीन लगने के बाद भी, आप कोविड से संक्रमित हो सकते हैं। तथा आप में कुछ माइल्ड से लेकर मोडरेट लक्षण दिख सकते हैं। वहीं कुछ लोगों में गंभीर लक्षण भी देखे जा सकते हैं।संबंधित खबरें
- एक हालिया स्टडी में इस बात का पता लगाया गया है कि, जिन लोगों को कोविड वैक्सीन की दोनों खुराक लग चुकी है। उनमें ब्रेकथ्रू कोविड के लक्षण दिखने की संभावना अधिक होती है।
- स्टडी में इस बात का भी खुलासा किया गया है कि, कुल 74 प्रतिशत कोरोना के मामले उन मरीजों में पाए गए हैं। जिन्हें Pfizer/BioNTech, Moderna या फिर Johnson & Johnson की वैक्सीन लगी है। संक्रमितों में माइल्ड से लेकर मॉडरेट लक्षण देखने को मिले हैं।
- रिसर्च में करीब 39 लोगों की जांच की गई थी। जिनमें से 16 वैक्सीनेटेड होने के बावजूद कोविड पॉजिटिव थे। वहीं 23 जिनकी रिपोर्ट्स नेगेटिव आई थी।
वैक्सीन धारक में कोविड के इस तरह के लक्षण देखे जा सकते हैं, इन्हें नजरअंदाज न करें –संबंधित खबरें
- गला खराब होना
- नाक बहना
- खांसी-जुकाम
- छींक
- घरघराहट (सांस लेते वक्त आवाज आना)
- बुखार
- सांस लेने में दिक्कत
- छाती में दर्द
- स्वाद और सुगंध चले जाना
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
कुलदीप राघव author
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बु...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited