कोरोना और हीट स्ट्रोक में एक जैसे दिखते हैं लक्षण, एक्सपर्ट से जानिए कैसे पहचानें अंतर

COVID-19 vs Flu vs Heat Stroke: SARs-CoV-2 वायरस के अलावा, इन्फ्लुएंजा वायरस सहित अन्य इन्फ्लुएंजा वायरस प्रसारित होते रहते हैं, जिससे सर्दी जैसे लक्षण पैदा होते हैं; जिन्हें गलती से COVID समझा जा सकता है। इसके अलावा, भारत के विभिन्न हिस्सों में चल रही प्रचंड गर्मी ने भी लोगों की मुसीबतों को बढ़ा दिया है, जिससे विभिन्न बीमारियां और जटिलताएं पैदा हो गई हैं। आइये एक्सपर्ट से जानते हैं कोरोना और हीट स्ट्रोक के लक्षणों में क्या अंतर है-

Heat Stroke And Covid-19: हीट स्ट्रोक और कोविड-19 के लक्षणों में होता है ये अंतर, ऐसे समझें फर्क

Heat Stroke Symptoms vs Covid-19 Symptoms: भारत में तेज गर्मी का कहर जारी है। इसी बीच बढ़ती गर्मी के कारण उत्तरी भारत में हीट स्ट्रोक या हीट वेव का खतरा बढ़ गया है। हीट स्ट्रोक से पीड़ित व्यक्ति की जान भी जा सकती है। दूसरी तरफ देश में कोरोना के मामले भी बढ़ रहे हैं। ऐसे में कुछ लक्षण ऐसे हैं जो दोनों में कॉमन हो सकते हैं। इसलिए इसका पहचान करना जरूरी हो जाता है। आइये अपोलो के डॉक्टर से जानते हैं कि कोरोना और हीट स्ट्रोक के लक्षणों के बीच क्या अंतर हो सकता है ?

इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स के रोबोटिक्स और मिनिमली इनवेसिव कार्डिएक सर्जरी विभाग के कंसल्टेंट डॉ. वरुण बंसल ने टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल से बातचीत में बताया कि अकेले लक्षणों के आधार पर COVID-19 और हीट स्ट्रोक के बीच अंतर करना मुश्किल हो सकता है, क्योंकि शरीर के तेज बुखार, थकान, सिरदर्द और मांसपेशियों में दर्द जैसे कुछ सामान्य लक्षणों दोनों में कॉमन हो सकते हैं।

क्या हीट स्ट्रोक और कोरोना के लक्षणों में कोई समानता है ? - How do I know if I have Covid or heat stroke?

डॉक्टर बंसल ने कहा, "हां, हीट स्ट्रोक और कोविड-19 के लक्षणों में कुछ समानताएं हैं, जिससे दोनों स्थितियों के बीच अंतर करना मुश्किल हो सकता है; हालांकि, परिवेश का सावधानीपूर्वक मूल्यांकन, रोगी का इतिहास और लक्षण एक व्यक्ति को आसानी से दोनों के बीच अंतर करने में मदद कर सकते हैं।"

End Of Feed