Covid-19 Eris Variant: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट एरीस का खौफ, जानें पहले से कितने अलग हैं इसके लक्षण, भारत के लिए कितना खतरा
Covid-19 Eris Variant: दुनियाभर में तबाही मचा चुका कोरोना अब नए रूप में सामने आया है। भले ही कोरोना का कहर पूरी दुनिया में अब थम चुका है लेकिन आए दिन दुनिया के अलग-अलग देशों में इसके नए वेरिएंट सामने आ रहे हैं। हाल ही में ब्रिटेन में कोविड 19 के नए वेरिएंट एरीस (EG.5.1 ) ने दस्तक दे दी है।
Covid-19 Eris Variant
Covid-19 Eris Variant EG.5.1 : दुनियाभर में तबाही मचा चुका कोरोना अब नए रूप में सामने आया है। भले ही कोरोना का कहर पूरी दुनिया में अब थम चुका है लेकिन आए दिन दुनिया के अलग-अलग देशों में इसके नए वेरिएंट सामने आ रहे हैं। हाल ही में ब्रिटेन में कोविड 19 के नए वेरिएंट एरीस (EG.5.1 ) ने दस्तक दे दी है। ब्रिटेन में सर्दियां शुरू होने वाली है ऐसे में कोरोना का नया वेरिएंट तेजी से अपने पैर पसार रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना के नए वेरिएंट को देखते हुए चेतावनी जारी की है। जानें कोरोना का नया वेरिएंट एरीस कितना खतरनाक है और इसके लक्षण क्या हैं।
यूके हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी (UKHSA) के मुताबिक कोरोनावायरस के 7 ऐसे मामले आए हैं जो एरीस वेरिएंट से जुड़े हैं। ब्रिटेन में कोरोना के कुल मामलों में से 14 प्रतिशत मामले एरीस के हैं। यहां पहला मामला 3 जुलाई को सामने आया था। एहतियात के तौर पर ब्रिटेन पहुंच रहे लोगों की खास स्कैनिंग की जा रही है, उसी में पता चला कि नया वेरिएंट एरीस कितना अलग है। यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में ऑपरेशन रिसर्च की प्रोफेसर क्रिस्टीना पेजेल के मुताबिक ब्रिटेन में कोविड के न्यू वेरिएंट तबाही मचा सकती है। सितंबर में सर्दी अधिक होने पर नए वेरिएंट एरीस के मामलों में इजाफा होगा।
कोविड वैरिएंट एरिस के लक्षण क्या हैं?
- गले में खराश और सूखी खांसी
- नाक बहना और नाक बंद होना
- छींक आना
- सिरदर्द
- मांसपेशियों में दर्द
- गंध-सुगंध और टेस्ट न आना
कोविड वेरिएंट एरीस से कैसे करें बचाव
इस नए कोविड वेरिएंट से खुद को बचाने के लिए सामाजिक दूरी का पालन करें। इसके अलावा लक्षण दिखाई देने पर परिवार से अलग हो जाएं और डॉक्टर से तत्काल दवा लें। बाहर जाने पर मास्क का प्रयोग करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बु...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited