Covid New Variant: नए ओमिक्रोन वेरिएंट से हो जाएं सावधान! अच्छी इम्यूनिटी होने के बावजूद भी खतरा बरकरार,जानें एक्सपर्ट्स की राय

Covid New Variant Symptoms and Precaution: कोरोना वायरस के नए वैरिएंट का संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल रहा है। देशभर में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के देश में 6050 केस दर्ज किए गए हैं। कोविड-19 के लगातार बढ़ते मामलों ने लोगों के साथ-साथ सरकार की चिंता को भी बढ़ा दिया है

Covid 19 New Variant Symptoms and Precautions: देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर से बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। 6 महीने बाद आज देश में 6 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए है। दिल्ली राज्य में जिनोम सिक्वेंसिंग जांच में सामने आया है की करीब 72% कोरोना मामलो में XBB.1.16 वेरिएंट पाया गया है। ओमीक्रॉन का यह सब वेरिएंट है जो बहुत तेजी के साथ लोगों को संक्रमित कर रहा है। दूसरे देशों के भी नया वेरिएंट तेजी के साथ फैलता हुआ नजर आ रहा है।

अच्छी इम्यूनिटी होने के बावजूद भी नया वेरिएंट आपके लिए खतरनाक : डॉक्टर्स

एक्सपर्ट्स और डॉक्टर्स ने कहा कि कोविड के मरीज केवल कोरोना की वजह से अस्पतालों में एडमिट नहीं हो रहें है और भी बीमारीयों की वजह से एडमिट हो रहें हैं। कुछ मरीज ऐसे भी जिन्हे अस्पताल किसी और बीमारियों के वजह से भर्ती कराया गया हो और उन्हें बाद में कोरोना हो गया हो। एलएनजेपी अस्पताल के मेडिकल डायरेस्टर डॉक्टर सुरेश कुमार ने बताया की अच्छी इम्यूनिटी पर भी नया स्ट्रेन खाफी खतरनाक है ।

वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज लेने का समय

दिल्ली के रेडिक्स हॉस्पिटल के "डायरेक्टर डॉक्टर रवि मालिक" ने बताया की ओमिक्रॉन का नया वैरीअंट इम्यूनिटी को भी सरपास कर रहा है यानी आपने वैक्सीनेशन के बाद जो इम्यूनिटी बढ़ी थी अब यह वैरीअंट उस पर बहुत जायदा कारगर नहीं साबित हो रहा है इसीलिए जिन लोगों ने बूस्टर डोज नहीं लगवाया है उन्हें बूस्टर डोज लगवा लेना चाहिए।
End Of Feed