Covid 19: कोरोना के नये वेरिएंट XBB.1.16 के अलग हैं लक्षण, बच्चों की आंखों को कर रहा है प्रभावित

Covid new symptoms: भारत सरकार के आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में देश भर में आ रहे कोविड-19 के मामलों में अधिकांश मामले XBB.1.16 वेरिएंट के ही रिपोर्ट किए जा रहे हैं। देश के 9 राज्यों से वायरस के इस वेरिएंट की उपस्थिति दर्ज की जा चुकी है। कोरोना का नया स्वरूप बच्चों की आंखों को प्रभावित कर रहा है।

Corona Symptoms in Children (Credit: Istock)

Covid 19 New Variant XBB 1.16 Symptoms: कोरोना वायरस लगातार अपना रूप बदल रहा है। देश में पिछले कुछ दिनों से लगातार 5000 से अधिक संख्या में कोरोना के मामले दर्ज किए जा रहे हैं जिसने भारत सरकार की चिंता को बहुत अधिक बढ़ा दिया है। हाल ही दर्ज किए गए मामलों में अधिकतर मामलों के पीछे ओमीक्रोन का सब-वेरिएंट XBB.1.16 हैं। भारत के 9 राज्यों तक इस वायरस ने अपनी पहुंच बना ली है। इसके बदलते स्वरूप की बात करें तो इसका असर अब छोटे बच्चों (Corona Symptoms in Children) पर भी देखने को मिल रहा है। इस वायरस से छोटे बच्चों की आंखों पर बुरा असर देखने को मिल रहा है। इसका नया लक्षण बच्चों की आंखों में लालिमा और जलन के रूप में सामने आया है।

XBB.1.16 वेरिएंट के लक्षण

भारत में कोरोना की तीसरी लहर के लिए जिम्मेदार ओमीक्रोन वेरिएंट से काफी हद तक कोरोना का ये नया वेरिएंट XBB.1.16 समान है। इस वायरस के संक्रमण से मृत्यु दर काफी कम रहती है लेकिन इस वायरस का फैलाव बहुत तेजी से होता है। यहां जानें कोरोना वायरस के इस नए वेरिएंट के कॉमन लक्षण-

  • बुखार
  • खांसी
  • गले में खराश और दर्द
  • नाक बहना
  • पेट में दर्द, दस्त
  • मांसपेशियों में दर्द
कोरोना के इस नए वेरिएंट के बारे में एक्सपर्ट बताते हैं कि इस वेरिएंट का असर अब बच्चों पर भी देखने को मिल रहा है। इससे संक्रमित बच्चों की आंखों लाल हो जाती है और उनमें तेज खुजली के साथ-साथ आंखों से पानी और चिपचिपा पदार्थ निकलता है। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना वायरस के इस तरह के लक्षण पहले कभी देखने को नहीं मिले हैं।
End Of Feed