Covid-19: कोविड-19 फिर बढ़ा रहा टेंशन, 76 सैंपल में मिला कोरोना का नया वैरिएंट XBB1 16, बढ़ते केसों के लिए जिम्मेदार!
Covid-19 Updates: कोरोना वायरस का नया वैरिएंट देश में एक बार फिर से कोविड-19 के बढ़ते मामलों के लिए जिम्मेदार हो सकती है ऐसी आशंका विशेषज्ञ जता रहे हैं।
कोरोना वायरस का नया वैरिएंट
- 76 नमूनों के कोरोना वायरस के एक्सबीबी1.16 स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि
- यह देश में कोविड-19 के मामलों में हालिया बढ़ोतरी की वजह हो सकता है
- वायरस का एक्सबीबी1.16 स्वरूप सबसे पहले जनवरी में सामने आया था
coronavirus new variant XBB1: देश में कोविड-19 के 76 नमूनों के कोरोना वायरस (Covid-19) के एक्सबीबी1.16 स्वरूप (coronavirus new variant XBB1) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। यह देश में कोविड-19 के मामलों में हालिया बढ़ोतरी की वजह हो सकता है। आईएनएसएसीओजी के आंकड़ों के आधार पर यह दावा किया गया है।आईएनएसएसीओजी के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस का यह नया स्वरूप जिन नमूनों में मिला है उनमें से 30 कर्नाटक, 29 महाराष्ट्र, सात पुडुचेरी, पांच दिल्ली, दो तेलंगाना, एक-एक नमूने गुजरात-हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र के हैं।
वायरस का एक्सबीबी1.16 स्वरूप सबसे पहले जनवरी में सामने आया था जब दो नमूनों की जांच में इसके मिलने की पुष्टि हुई थी, जबकि फरवरी में इससे संक्रमित 59 नमूने पाये गये थे।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत गठित भारतीय सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (आईएनएसएसीओजी) ने कहा कि मार्च में अब तक 15 नमूनों में एक्सबीबी1.16 स्वरूप की पुष्टि हुई है।
संबंधित खबरें
केस में बढ़ोतरी के लिए वायरस के इस नये वैरियंट को मान रहे जिम्मेदार
कुछ विशेषज्ञ कोविड-19 के नये मामलों में हालिया बढ़ोतरी के लिए वायरस के इस नये स्वरूप को जिम्मेदार मान रहे हैं।राष्ट्रीय कोविड टास्क फोर्स का नेतृत्व कर चुके अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि कोविड मामलों में वृद्धि की वजह एक्सबीबी1.16 प्रकार प्रतीत होता है, जबकि इन्फ्लूएंजा के मामले एच3एन2 के कारण हैं।
'नये एक्सबीबी1.16 वैरियंट कम से कम 12 देशों में मिला है'
इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनल मेडिसिन, श्वसन और नींद चिकित्सा विभाग के प्रमुख और मेदांता में चिकित्सा शिक्षा के निदेशक गुलेरिया ने कहा, 'इन दोनों ही मामलों में कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार संक्रमण को फैसले से रोकने में मदद कर सकता है। ज्यादतर मामले गंभीर प्रकृति के नहीं हैं, इसलिए अभी घबराने या डरने की बात नहीं है।' इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के पूर्व संयोजक और बिजनौर स्थित मंगला अस्पताल और अनुसंधान केंद्र के बाल रोग विशेषज्ञ विपिन एम. वशिष्ठ ने कहा, 'नये एक्सबीबी1.16 वैरियंट कम से कम 12 देशों में मिला है और इसके सबसे अधिक मामले भारत में मिले हैं। अमेरिका, ब्रूनेई, सिंगापुर और ब्रिटेन में भी इसके मामले मिले हैं।'
कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 5389 हो गई
वशिष्ठ ने ट्वीट किया, 'भारत में पिछले 14 दिनों के दौरान कोविड-19 नये मामलों में 281 फीसदी और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या में 17 फीसदी इजाफा हुआ है।' भारत में 126 दिनों बाद शनिवार को एक दिन में मिलने वाले कोविड-19 संक्रमण के नये मामलों की संख्या 800 के आंकड़े को पार कर गई। देश में इलाजरत कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 5389 हो गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
वेट लॉस के लिए रोजाना खाएं ये 5 फल, कुछ ही दिन में मक्खन की तरह पिघल जाएगी चर्बी, तेजी से कम होगा कमर का साइज
Weight Loss Diet: वजन घटाने के लिए लोग अब ले रहे हैं ऐसी डाइट, लेकिन आज का फर्क कल की सेहत पर करेगा कैसा असर
शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी बताते हैं ये 5 संकेत, डाइट में शामिल करें ये चीजें तो तुरंत बढ़ने लगेगा खून
वैज्ञानिकों ने खोज निकाला इस लाइलाज बीमारी का इलाज, साल भर में लेनी होगी केवल 2 डोज
कोलन कैंसर का खतरा बढ़ा रहे कुकिंग ऑयल! जानें खाने के लिए कौन से तेल हैं सबसे ज्यादा खतरनाक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited