Covid-19: कोविड-19 फिर बढ़ा रहा टेंशन, 76 सैंपल में मिला कोरोना का नया वैरिएंट XBB1 16, बढ़ते केसों के लिए जिम्मेदार!

Covid-19 Updates: कोरोना वायरस का नया वैरिएंट देश में एक बार फिर से कोविड-19 के बढ़ते मामलों के लिए जिम्मेदार हो सकती है ऐसी आशंका विशेषज्ञ जता रहे हैं।

कोरोना वायरस का नया वैरिएंट

मुख्य बातें
  1. 76 नमूनों के कोरोना वायरस के एक्सबीबी1.16 स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि
  2. यह देश में कोविड-19 के मामलों में हालिया बढ़ोतरी की वजह हो सकता है
  3. वायरस का एक्सबीबी1.16 स्वरूप सबसे पहले जनवरी में सामने आया था

coronavirus new variant XBB1: देश में कोविड-19 के 76 नमूनों के कोरोना वायरस (Covid-19) के एक्सबीबी1.16 स्वरूप (coronavirus new variant XBB1) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। यह देश में कोविड-19 के मामलों में हालिया बढ़ोतरी की वजह हो सकता है। आईएनएसएसीओजी के आंकड़ों के आधार पर यह दावा किया गया है।आईएनएसएसीओजी के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस का यह नया स्वरूप जिन नमूनों में मिला है उनमें से 30 कर्नाटक, 29 महाराष्ट्र, सात पुडुचेरी, पांच दिल्ली, दो तेलंगाना, एक-एक नमूने गुजरात-हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र के हैं।

संबंधित खबरें

वायरस का एक्सबीबी1.16 स्वरूप सबसे पहले जनवरी में सामने आया था जब दो नमूनों की जांच में इसके मिलने की पुष्टि हुई थी, जबकि फरवरी में इससे संक्रमित 59 नमूने पाये गये थे।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत गठित भारतीय सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (आईएनएसएसीओजी) ने कहा कि मार्च में अब तक 15 नमूनों में एक्सबीबी1.16 स्वरूप की पुष्टि हुई है।

संबंधित खबरें

केस में बढ़ोतरी के लिए वायरस के इस नये वैरियंट को मान रहे जिम्मेदार

संबंधित खबरें
End Of Feed