COVID-19: देश में क्यों तेजी से पैर पसार रहा कोरोना? IMA ने बताई 3 वजह, यहां जानें
देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (ima) ने सोमवार यानी 10 अप्रैल को 3 कारण बताए हैं जो भारत में तेजी से बढ़ते कोरोना के लिए जिम्मेदार हैं।
IMA ने बताई कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह (Source:istock)
देश में एक बार फिर कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर लोगों के बीच वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है और लोगों के बीच डर का माहौल भी देखने को मिल रहा है। देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने सोमवार यानी 10 अप्रैल को 3 कारण बताए हैं जो भारत में तेजी से बढ़ते कोरोना के लिए जिम्मेदार हैं।
IMA ने बताया किन तीन कारणों से तेजी से फैल रहा कोरोनाआईएमए ने कहा, "हमारे देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों की वजह है कोविड नियमों का सही तरीके से पालन ना करना, लो टेस्टिंग रेट और कोविड के एक नए संस्करण का फैलना हो सकता है।" आईएमए का बयान उस वक्त आया है जब भारत में कोविड के 5,880 नए मामले दर्ज किए गए हैं। नए मामले सामने आने के बाद देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 35,199 हो गई हैं, जबकि दैनिक सकारात्मकता दर और साप्ताहिक सकारात्मकता दर क्रमशः 6.91 प्रतिशत और 3.67 प्रतिशत हो गई है।
- देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश भर के अस्पतालों में तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है। तैयारियों का जायजा लेने के लिए मॉक ड्रिल चलाया जा रहा है। इस मॉक ड्रिल अभ्यास में निजी और सार्वजनिक दोनों सुविधाओं के भाग लेने की उम्मीद है।
- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया हालात का जायजा लेने के लिए एम्स, झज्जर पहुंचने वाले हैं।
- कोविड-19 वायरस ने एक बार फिर से महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। ठाणे, पुणे, नागपुर, रायगढ़, सतारा और पालघर जिले में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं।
- कोरोना संक्रमण और मौतों के मामले में मुंबई और पुणे जिले राज्य में सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं।
- मुंबई में अब तक 11,57,537 मामले और 19,749 मौतें दर्ज किए जा चुके हैं जबकि पुणे में संक्रमण के 15,08,156 मामले और 20,610 मौतों दर्ज की गई है।
- वहीं, पिछले 24 घंटे में 14 लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,979 हो गई है।
- दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में चार-चार मौतें दर्ज की गई है, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और राजस्थान में एक-एक मौत हुई है और केरल में दो मौतें दर्ज की गई है।
- मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.08 प्रतिशत है और राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर 98.73 प्रतिशत दर्ज की गई है।
- बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,96,318 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है।
- डब्ल्यूएचओ ने पिछले महीने संकेत दिया था कि जनवरी 2020 में शुरू हुए कोविड-19 वैश्विक महामारी जल्द ही खत्म हो जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Ritu raj author
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited