कोरोना ने बच्चों और युवाओं के तन के साथ मन पर भी किया जोरदार प्रहार, रिसर्च में हुआ खुलासा

Covid-19 Hits Hard On Mental Health: एक्सेटर विश्वविद्यालय के अध्ययन लेखक डॉ. अबीगैल रसेल ने कहा, महामारी के दौरान जवाब की दौड़ का मतलब था कि अवसरवादी नमूनों का उपयोग करके बहुत सारे शोध जल्दी से किए गए, उदाहरण के लिए ऑनलाइन सर्वेक्षण में लोगों से पूछा गया कि उन्हें कैसे लगा कि उनके बच्चे का मानसिक स्वास्थ्य महामारी से प्रभावित हुआ है।

बच्चों और युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर कोविड ने किया जोरदार हमला।

Covid-19 Hits Hard On Mental Health: ब्रिटेन (Britain) के शोधकर्ताओं की एक टीम ने बच्चों और युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर कोविड-19 (Covid-19) का गहरा प्रभाव पाया है, जिसके परिणामस्वरूप सहायक सेवाओं की मांग बढ़ सकती है। एक्सेटर विश्वविद्यालय और कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के नेतृत्व में किया गया ये पहला शोध (Research) है, जिसमें महामारी से पहले और उसके दौरान युवा लोगों के मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health) के बारे में जानकारी दी गई है।
अध्ययन महामारी के दौरान दुनिया भर में अलग-अलग उम्र के बच्चों और युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य में बदलाव के बारे में जानकारी देता है। एक्सेटर विश्वविद्यालय के डॉ. तमसिन न्यूलोव-डेलगाडो ने कहा, "शोध की समीक्षा इस बात पर जोर देती है कि पहले से ही फैली हुई सेवाओं की मांग में वृद्धि देखने को मिल सकती है, लेकिन यह कि शायद चीजें सभी के लिए उतनी बुरी नहीं हैं, जितनी कि कुछ सुर्खियां उन्हें दिखाई देती हैं।"

बच्चों और युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर कोविड ने किया जोरदार हमला

End Of Feed