Influenza B Virus: इंफ्लुएंजा के दस्तक से दहशत, क्या है H3N2 वायरस? जानें इसके लक्षण व बचाव के तरीके

Influenza B Virus Symptoms, Treatment, Vaccine: इंफ्लुएंजा एक प्रकार की मौसमी बीमारी है, जिसमें व्यक्ति सर्दी, जुकाम, तेज बुखार आदि समस्याओं से ग्रस्त हो जाता है। यदि सही समय पर इसका इलाज न करवाया जाए तो यह फेफड़ों को भी अपने चपेट में ले लेता है। यहां हम आपको इस वायरस के लक्षण व बचाव के तरीके बताएंगे। इस प्रकार आप इस वायरस से संक्रमित होने से बच सकते हैं।

Influeza B Virus Symptoms, Treatment

Influeza B Virus: इंफ्लुएंजा वायरस के लक्षण और इलाज

Influenza B Virus Symptoms, Treatment Vaccine: कोरोना के बाद इंफ्लुएंजा वायरस के दस्तक से दहशत का माहौल है। यह एक प्रकार का इंफ्लुएंजा वायरस है, जो नाक, गले और फेफड़ों को प्रभावित (Influenza B Virus) करता है। यह वायरस पहले नाक और गले को संक्रमित करता है, यदि सही समय पर इसका इलाज ना करवाया जाए तो फेफड़ों को (Influenza B Virus Symptoms) भी अपनी चपेट में ले लेता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो यह वायरस आमतौर पर मौमस बदलने पर तेजी से फैलता है। यह एक प्रकार की मौसमी बीमारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की एक रिपोर्ट पर नजर डालें तो पिछले कुछ दिनों में इंफ्लुएंजा के मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच (Influenza B Virus Treatment) चुकी है। हालांकि अभी भारत में इसके मामले अधिक नहीं हैं। लेकिन यदि यह अपना विस्फोटक रूप धारण करता है तो सभी के लिए चिंता का विषय हो सकता है।

एच3एन2 एक प्रकार का गैर मानव इंफ्लुएंजा वायरस है, ये वायरस आमतौर पर सुअरों (Influenza B Virus Vaccine) में फैलता। इससे संपर्क में आने पर व्यक्ति इंफ्लुएंजा से संक्रमित हो (Influenza B Virus Dos) जाता है। बता दें साल 2011 में पहली बार इंफ्लुएंजा वायरस का मामला सामने आया था। इंफ्लुएंजा के शुरुआती लक्षण की बात करें तो संक्रमित व्यक्ति में खांसी, नाक बहना, नाक का बंद होना, गले में खराश, सिर दर्द, तेज बुखार आदि लक्षण सामने आते हैं। यदि समय रहते इसका इलाज न करवाया जाए फेफड़े संक्रमित होते चले जाते हैं। यह श्वसन तंत्र को भी प्रभावित करता है। ऐसे में इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे आखिर क्या है H3N2 वायरस तथा इसके लक्षण और बचाव के तरीके।

Influenza B Virus, क्या है इंफ्लुएंजा वायरस?

इंफ्लुएंजा एक प्रकार की मौसमी बीमारी है, जिसमें व्यक्ति सर्दी, जुकाम, तेज बुखार आदि समस्याओं से ग्रस्त हो जाता है। यदि सही समय पर इसका इलाज न करवाया जाए तो यह फेफड़ों को भी अपने चपेट में ले सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की मानें तो इसके चार प्रकार इंफ्लुएंजा ए, इंफ्लुएंजा बी, इंफ्लुएंजा सी और इंफ्लुएंजा डी होते हैं। यह H3N2 वायरस से फैलता है, ये वायरस आमतौर पर सुअरों में फैलता है। इसके संपर्क में आने से व्यक्ति भी संक्रमित हो जाते हैं।

Influenza B Virus Symptoms, इंफ्लुएंजा वायरस के लक्षण

इंफ्लुएंजा वायरस के शुरुआती लक्षण यहां दिए गए हैं। यदि सही समय पर इसका इलाज न करवाया जाए, तो व्यक्ति इसके भयावह रूप से संक्रमित हो सकता है।

  • सर्दी
  • खांसी
  • सिर में तेज दर्द
  • तेज बुखार
  • मांसपेशियों में अकड़न और तेज दर्ज
  • जोड़ो में दर्द
  • नाक का बहना या बंद होना
  • मुंह या नाक से कफ आना
  • गले में सूजन

भूलकर भी इन लक्षणों को न करें इग्नोर

इसके शुरुआती लक्षण सामने आने पर तुरंत सावधान हो जाएं। कोशिश करें कि तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह लें। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो, यदि एक सप्ताह यानी 7 दिनों तक आप में ये लक्षण देखे जाते हैं, तो तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह लें। अन्यथा यह आपके फेफड़ों को भी संक्रमित कर सकता है, यह सांस संबधी सस्याओं का कारण भी बन सकता है।

इन लोगों के लिए अधिक खतरा

विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट पर नजर डालें तो, बच्चे बुजुर्ग, महिलाएं और गर्भवती महिलाओं में इस वायरस से अधिक खतरा है। इसके अलावा जो लोग किसी लंबी बीमारी से पीड़ित हैं उन्हें यह वायरस जल्द अपनी चपेट में लेता है।

Influenza B Virus Dos, इंफ्लुएंजा से बचाव के तरीके

हाल ही में आईसीएमआर ने ट्वीट कर एच3एन2 यानी इंफ्लुएंजा वायरस से बचाव के तरीके बताए हैं। इन बातों का ध्यान रखकर आप इस वायरस के संक्रमण से दूर रह सकते हैं।

  1. अपने हांथो को लगातार सैनेटाइज करें या फिर साबुन से धोएं।
  2. मास्क लगाकर रखें तथा भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचें।
  3. नाक और आंख को छूने से बचें।
  4. छींकते या खांसते समय मुंह व नाक को अच्छी तरह ढक लें।
  5. खुद को हाइड्रेट रखने के लिए अधिक मात्रा में तरल पदार्थ का सेवन करें।
  6. तेज बुखार या सिरदर्द होने पर पैरासिटामॉल लें
  7. ध्यान रहे एंटीबायोटिक्स या अन्य दवाएं डॉक्टर की सलाह के बाद लें।
आईसीएमआर द्वारा जारी इस गाइडलाइन को फॉलो कर आप इस वायरस के संक्रमण से खुद को सुरक्षित रख सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited