Influenza B Virus: इंफ्लुएंजा के दस्तक से दहशत, क्या है H3N2 वायरस? जानें इसके लक्षण व बचाव के तरीके

Influenza B Virus Symptoms, Treatment, Vaccine: इंफ्लुएंजा एक प्रकार की मौसमी बीमारी है, जिसमें व्यक्ति सर्दी, जुकाम, तेज बुखार आदि समस्याओं से ग्रस्त हो जाता है। यदि सही समय पर इसका इलाज न करवाया जाए तो यह फेफड़ों को भी अपने चपेट में ले लेता है। यहां हम आपको इस वायरस के लक्षण व बचाव के तरीके बताएंगे। इस प्रकार आप इस वायरस से संक्रमित होने से बच सकते हैं।

Influeza B Virus: इंफ्लुएंजा वायरस के लक्षण और इलाज

Influenza B Virus Symptoms, Treatment Vaccine: कोरोना के बाद इंफ्लुएंजा वायरस के दस्तक से दहशत का माहौल है। यह एक प्रकार का इंफ्लुएंजा वायरस है, जो नाक, गले और फेफड़ों को प्रभावित (Influenza B Virus) करता है। यह वायरस पहले नाक और गले को संक्रमित करता है, यदि सही समय पर इसका इलाज ना करवाया जाए तो फेफड़ों को (Influenza B Virus Symptoms) भी अपनी चपेट में ले लेता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो यह वायरस आमतौर पर मौमस बदलने पर तेजी से फैलता है। यह एक प्रकार की मौसमी बीमारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की एक रिपोर्ट पर नजर डालें तो पिछले कुछ दिनों में इंफ्लुएंजा के मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच (Influenza B Virus Treatment) चुकी है। हालांकि अभी भारत में इसके मामले अधिक नहीं हैं। लेकिन यदि यह अपना विस्फोटक रूप धारण करता है तो सभी के लिए चिंता का विषय हो सकता है।

एच3एन2 एक प्रकार का गैर मानव इंफ्लुएंजा वायरस है, ये वायरस आमतौर पर सुअरों (Influenza B Virus Vaccine) में फैलता। इससे संपर्क में आने पर व्यक्ति इंफ्लुएंजा से संक्रमित हो (Influenza B Virus Dos) जाता है। बता दें साल 2011 में पहली बार इंफ्लुएंजा वायरस का मामला सामने आया था। इंफ्लुएंजा के शुरुआती लक्षण की बात करें तो संक्रमित व्यक्ति में खांसी, नाक बहना, नाक का बंद होना, गले में खराश, सिर दर्द, तेज बुखार आदि लक्षण सामने आते हैं। यदि समय रहते इसका इलाज न करवाया जाए फेफड़े संक्रमित होते चले जाते हैं। यह श्वसन तंत्र को भी प्रभावित करता है। ऐसे में इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे आखिर क्या है H3N2 वायरस तथा इसके लक्षण और बचाव के तरीके।

Influenza B Virus, क्या है इंफ्लुएंजा वायरस?

End Of Feed