India COVID Updates: दो गज की दूरी-मास्क है जरूरी, कोरोना संकट की आहट के बीच किस राज्य में क्या है एडवाइजरी?

COVID New Variant Cases in India Latest Updates: देश में एक बार फिर से कोरोना का खतरा बढ़ गया है। कई राज्यों ने नए प्रोटोकॉल जारी कर दिए हैं। आइये जानते हैं किस राज्य की कोरोना को लेकर एडवाइजरी क्या है।

देश में एक बार फिर से कोरोना का खतरा बढ़ गया है। चीन में कोरोना विस्फोट ने एक बार फिर लोगों को डरा दिया है। हालात बेकाबू हूं उससे पहले केंद्र और सभी राज्य सरकारों अलर्ट मोड में आ गई हैं। भारत में कोरोना के BF.7 वेरिएंट के मामले सामने आए हैं। देश में बीते 24 घंटे में यानी शुक्रवार को कोरोना के 163 नए मामले सामने आए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के वर्तमान हालातों पर बैठक की है। वहीं राज्य सरकारें भी अपने यहां बैठक कर हालात पर चर्चा कर रही हैं। इसी बीच कई राज्यों ने नए प्रोटोकॉल जारी कर दिए हैं। आइये जानते हैं किस राज्य की कोरोना को लेकर एडवाइजरी क्या है।
संबंधित खबरें
दिल्ली
कोरोना के हालत पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर कोरोना फैलता है तो हम इसके लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया कि 928MT ऑक्सीजन स्टोर कर लिया गया है। हमारे पास 6000 सिलेंडर और 380 एम्बुलेंस तैयार हैं। उन्होंने कहा कि सभी मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग करवाई जा रही है।
संबंधित खबरें
यूपी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की और निर्देश दिया कि भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाकर जाएं। ताजमहल देखने आ रहे पर्यटकों का कोविड टेस्ट शुरू हो गया है। वहीं कोरोना प्रभावित देशों से आ रहे लोगों का एयरपोर्ट पर टेस्ट अनिवार्य कर दिया है।
संबंधित खबरें
End Of Feed