COVID and Flu Shots: एक साथ लगा सकते हैं फ्लू शॉट और कोरोना वैक्सीन? जानिए क्या है एक्सपर्ट्स की सलाह

COVID and Flu Shots: चीन में कोरोना कहर बरपा रहा है। इसके साथ ही सर्दियों के मौसम में इंफ्लूएंजा का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल है कि क्या कोरोना और फ्लू की वैक्सीन एक साथ लगा सकते हैं। जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स।

COVID Vaccine

मुख्य बातें
  • चीन में कहर बरपा रहा है कोरोना वायरस।
  • कोरोना के साथ सर्दियों में बढ़ते हैं इंफ्लूएंजा के मरीज।
  • एक साथ क्या लगा सकते हैं फ्लू और कोरोना की वैक्सीन।

Flu and COVID vaccine: चीन में कोरोना एक बार फिर अपना कहर बरपा रहा है। कोरोना के नए सब वेरिएंट BF.7 से करोड़ों लोग संक्रमित हो गए हैं। ऐसे में भारत में भी कोरोना के खतरे को देखते हुए विशेष सावधानी बरती जा रही है। केंद्र सरकार ने सभी से कोरोना वैक्सीन और बूस्टर शॉट लेने की अपील की है। वहीं, ठंड के मौसम में सर्दी जुकाम और इंफ्लुएंजा के मरीज काफी बढ़ जाते हैं। ऐसे में लोगों में कन्फ्यूजन है कि वह फ्लू शॉट लगवाएं या नहीं। इसके अलावा ये भी कन्फ्यूजन है कि दोनों वैक्सीन एक साथ लगवाई जा सकती है या नहीं।

दैनिक भास्कर से बातचीत में कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, सैन फ्रांसिस्को के इंफेक्शन डिजीज स्पेशलिस्ट डॉ. पीटर चिन-होंग ने बताया कि कोविड काल में फ्लू शॉट्स लेना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। फ्लू इम्युनिटी को काफी कम कर देता है। इससे कोरोना का संक्रमण काफी ज्यादा बढ़ जाता है। यदि कोविड और फ्लू एक साथ हो तो ये काफी जानलेवा भी साबित हो सकता है। वहीं, कोरोना की तरह ही इंफ्लूएंजा वायरस भी एक महामारी बन गई है। कोरोना की तरह ही ये वायरस भी हर साल अपना स्वरूप बदलता है।

क्या एक साथ ले सकते हैं दोनों वैक्सीन?

End Of Feed