Covid Variant BF.7 : क्या है कोरोना का BF.7 वैरिएंट, जिसने चीन में मचा रखी है तबाही, दुनियाभर को डाला चिंता में

Covid Variant BF.7: चीन में हुए कोरोना विस्फोट के बाद भारत भी अलर्ट। चीन में हर रोज सामने आ रहे हजारों संक्रमित। कोरोना के कारण मरने वालों के अंतिम संस्कार तक के लिए नहीं है जगह। चल रही है लंबी वेटिंग। कोरोना का नया वैरिएंट है BF.7। जानिए इस वैरिएंट के लक्षणों के साथ ही इसके खतरे।

Covid Variant BF.7: जानिए क्या है कोरोना का BF.7 वैरिएंट

मुख्य बातें
  • कोरोना का नया वैरिएंट BF.7 है बेहद खतरनाक
  • वैरिएंट से पीड़ित एक शख्स 10 से 18 लोगों को कर सकता है संक्रमित
  • इस वैरिएंट से पीड़ित शख्स में एंटीबॉडी का असर नहीं होता

Covid Variant 'BF.7': चीन में एक बार फिर से कोरोना विस्फोट हो गया है। चीन के हालात न सिर्फ उसे बल्कि पूरी दुनिया के लिए चिंता का कारण बन गए हैं। चीन में अब कोरोना के कारण हालात इस कदर भयानक हो गए हैं कि यहां मृतकों का अंतिम संस्कार तक नहीं हो पा रहा है। अंतिम संस्कार के लिए हजारों में वेटिंग चल रही है। वहीं कोरोना पीड़ितों को न ही अस्पतालों में बैड मिल पा रहे हैं और न ही दवाइयां। अमेरिका के इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ मेट्रिक्स ने आशंका जताई है कि नया साल 2023 चीन के लिए नई मुसीबत लेकर आ रहा है और इस साल यहां करीब दस लाख लोगों की कोरोना से मौत होने की आशंका है। आशंका है कि कोरोना इस बार पहले से भी तेजी से फैल सकता है और यह 90 दिनों में ही 60 फीसदी चीनी जनता को अपनी चपेट में ले लेगा। चीन के हालात देखते हुए भारत सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है। केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से कोरोना को लेकर सचेत रहने की अपील की है।

आखिर क्या है कोरोना का BF.7 वैरिएंट

End Of Feed