Covid XBB.1.16.1: कोरोना ने एक बार फिर बदला अपना रूप, बच्चों-बुजुर्गों के लिए कितना है घातक? जानिए बचाव के तरीके

Covid XBB.1.16.1 Symptoms: कोरोना के नए वेरिएंट XBB.1.16.1 के 9 राज्यों में कुल 116 केस हो गए हैं। यह प्रकार बच्चों में भी पाया जाता है। आंखों का लाल होना इसका एक नया लक्षण है। जबकि XBB.1.16 के लक्षण पिछले सब वैरिएं से बहुत अलग नहीं हैं और इसके कारण होने वाली बीमारी काफी हद तक हल्की रहती है, बच्चों और बुजुर्गों जैसी कमजोर आबादी के मामले में यह थोड़ा अलग लक्षण पैदा कर सकता है।

Covid XBB.1.16.1 : कोरोना का नया सब वैरिएंट कितना खतरनाक है ?

Covid XBB.1.16.1 Symptoms in Children: भारत में कोरोना वायरस के मामले दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. इसी बीच कोरोना का एक नया वैरिएंट तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। कोरोना के नए वैरिएंट XBB.1.16.1 के 9 राज्यों में कुल 116 केस हो गए हैं। यह प्रकार बच्चों में भी पाया जाता है। आंखों का लाल होना इसका एक नया लक्षण है। कोरोना के वैरिएंट में इस बदलाव का जिक्र अधिकारियों ने पिछले शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में हुई बैठक में किया था।

कोरोना के सब-वैरिएंट ने बदला अपना रूप - XBB.1.16 COVID Variant changed its form

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित इस मीटिंग में बताया गया कि XBB सब-वैरिएंट Omicron द्वारा अपना स्वरूप बदलने के बाद सामने आया था। XBB ने अपना स्वरूप बदल दिया है इसलिए XBB.1.16 सामने आ गया है। बताया जा रहा है कि भारत में बढ़ते मामलों की सबसे बड़ी वजह यही वैरिएंट है। इससे जुड़े मामलों की पुष्टि गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, दिल्ली, तमिलनाडु, हरियाणा, केरल और पुडुचेरी में हुई है। वहीं, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6155 नए मामले मिले हैं।

End of Article
प्रणव मिश्र author

मीडिया में पिछले 5 वर्षों से कार्यरत हैं। इस दौरान इन्होंने मुख्य रूप से टीवी प्रोग्राम के लिए रिसर्...और देखें

Follow Us:
End Of Feed