Covid 19 Cases: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 3 राज्यों में लौटा मास्क का रूल, ऑफिस जाने वाले इन 5 बातों पर रहें अलर्ट

Covid 19 Cases In India, Precautions for covid 19: भारत में कोविड-19 के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। एक दिन में पांच हजार से ज्यादा केस आने के बाद लोगों में घबराहट दिख रही है। इसे देखते हुए तीन राज्यों में मास्क लगाना कंपलसरी कर दिया गया है। वहीं मॉक ड्रिल भी हुई हैं। यहां जानें कि ऑफिस आने-जाने वाले कैसे खुद को कोरोना से बचाकर रखें।

Covid 19 Cases In India: कोरोना के बढ़ते मामलों में क्या सावधानी बरतें

Covid 19 Cases In India, Precautions for covid 19: देश भर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में एक दिन में 5 हजार से ज्यादा मामले सामने आने पर सरकार भी इसे गंभीरता से ले रही है। जहां 3 राज्यों मे मास्क पहनने अनिवार्य कर दिए गए हैं, वहीं इस संकट से निपटने के लिए अस्पतालों की तैयारी को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया मॉक ड्रिल के जरिए परख रहे हैं।

कोविड 19 के फैलने की दर को देखते हुए हरियाणा, केरल, पुड्डुचेरी - तीन राज्यों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बीते सप्ताह लगभग 6000 हजार से ज्यादा कोविड-19 के मामले दर्ज किए गये हैं। इतनी तेजी से फिर से बढ़ते मामलों ने सभी को चिंता में डाल दिया है। सावधानी के तौर पर कुछ राज्यों ने विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए कोविड-19 टेस्ट कराना अनिवार्य कर दिया है। लेकिन भारत में अभी सभी ऑफिस नियमित रूप से काम रहे हैं, यदि आप भी लगातार ऑफिस जाकर काम करते हैं तो डॉक्टर आपको ऑफिस में जाने के लिए कुछ सावधानी बरतने का सुझाव दे रहे है।

Precautions for covid 19

End Of Feed