Cranberry Juice Benefits: सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है क्रैनबेरी जूस, यूरिन इंफेक्शन से लेकर दिल की बीमारी में है मददगार
Cranberry Juice ke Fayde: बाजार में क्रैनबेरी का जूस मिलता है। ये स्वादिष्ट जूस कई स्वास्थ्य लाभों के लिए जाना जाता है। कुछ लोग इसे यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन की रोकथाम के लिए पीते हैं।
Cranberry Juice Benefits in Hindi: क्रैनबेरी को करौंदा के रूप में भी जाना जाता है। यह पोषक तत्वों से भरपूर है जिसमें सेहत के कई फायदे छिपे हैं। क्रैनबेरी एक ऐसी चीज है जो शरीर की कई बीमारियों में लाभ देती है। आप क्रैनबेरी (Cranberry) का सेवन जूस के रूप में भी कर सकते हैं। बाजार में क्रैनबेरी का जूस मिलता है। ये स्वादिष्ट जूस कई स्वास्थ्य लाभों के लिए जाना जाता है। कुछ लोग इसे यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन की रोकथाम के लिए पीते हैं। क्रैनबैरी जिसमें प्रचुर मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं जो आपके शरीर को अलग-अलग प्रकार के संक्रमणों से बचाता है और आपकी संपूर्ण सेहत का ख्याल रखता है। ये जूस विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। आइए जानें क्रैनबेरी जूस के फायदे।
क्रैनबैरी जूस के 5 स्वास्थ्य लाभ Cranberry Juice Ke Fayde
बालों का झड़ना रोकता हैक्रैनबैरी के जूस के अंदर बिटामिन-A और बिटामिन-c भरपूर मात्रा में पाई जाती है जो हमारे बालों को झड़ने से रोकती हैं और कई अन्य प्रकार की बालों की समस्या में लाभकारी होता है। ये दोनों बिटामिन ही हमारे बालों की अच्छी ग्रोथ को बनाए रखते हैं और हमारे बालों को चमकीला और स्वस्थ रखते हैं। ये जूस हमारे बालों के एक रामवाण की तरह काम करता है लेकिन हमें इसके साथ ही साथ इस बात का भी ध्यान रखना है कि इस जूस का सेबन एक निश्चित समय के लिए ही करना चाहिए।
दिल को रखता है जवांक्रैनबैरी के अंदर अनेक फाइटोन्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं जो हमारे दिल को स्वस्थ रखते हैं। आज कल की स्ट्रैस भरी जिंदगी में दिल से संबंधित रोग के मरीज दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं तब क्रैनबैरी का जूस हमारे दिल के स्वास्थ को अच्छा रखने में मदद करता है। ये दिल में आए क्लोट से लेकर ह्दयघात जैसी गंभीर बिमारियों से हमारी सुरक्षा करता है।
महिलाओं से संबंधित PCOS में लाभकारीक्रैनबैरी का जूस जैसा हम सोचते हैं उससे कहीं अधिक स्वदिष्ट होता है, ये हमारे आंतरिक स्वास्थ्य को बढ़ाने में हमारी मदद करता है। इसे पीने के बाद हमें अपने भीतर एक अच्छे स्वास्थ्य की अनुभूति होती है और हम पूरे दिन तरो-ताजा अनुभव करते हैं। क्रैनबैरी का जूस महिलाओं के हार्मोन्स को भी बैलेंन्स रखता है। यह हमारे टैस्टोस्टेरॉन स्तर को बढ़ाकर हमारी स्वास्थ्य रिस्क को कम करता है। महिलाओं में होने वाली इनफर्टिलिटी, बालों का अधिक झड़ना, चेहरे के दाग धब्बे, झाइयां आदि को कम करते हुए उनको एक स्वस्थ और सुंदर शरीर देता है।
अच्छी नींद में सहायकक्रैनबैरी के जूस के भीतर मैलाटोनिन का एक अच्छा स्तर पाया जाता है, मैलाटोनिन जिसे ‘नींद का हार्मोन’ नाम से भी जाना जाता है हमें एक अच्छी और गहरी नींद दिलाने में सहायक होता है। देखआ गया है कि कुछ लोग क्रैनबैरी के जूस का सेवन रात को सोने से पहले करते हैं जिससे उन्हें पहले से जल्दी और गहरी नींद लेने में मदद मिलती है।
मूत्र-विकारों में विशेष लाभकारीसामान्यतः लोगों को क्रैनबैरी के मूत्ररोग संबंधि लाभों के बारे में पता होता है और देखा गया है कि लोग इसे मूत्र-रोग ठीक करने के लिए नियमित सेबन करते हैं। ये जूस हमारे यूरिन मार्ग में होने बाले सभी प्रकार के इन्फैक्सन को होने से रोकता है। क्रैनबैरी का जूस हमारे मूत्र-मार्ग में पैदा होने वाले सभी तरह के हानिकारक बैक्टीरिया और सूक्ष्म जीवों को बनने से रोकता है जो हमारे ब्लैड़र मार्ग में पनपते हैं। यदि हम क्रैनबैरी का एक गलास जूस नियमित रूप से पीते हैं तो ये हमारे यू.टी.आई. संबंधी रोगों को 30 प्रतिशत तक करता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited