Detox Drink: सर्दियों में बॉडी डिटॉक्स करे खीरे का ये ड्रिंक, इस तरह करें सेवन
Cucumber Detox Water : खीरा डिटॉक्स वॉटर पीने से शरीर का वजन काफी तेजी से कम करने में मदद मिल सकती है। इसके साथ ही यह आपके शरीर को डिटॉक्स कर सकता है। इतना ही नहीं, स्किन पर चमक लाने के लिए भी आप इस ड्रिंक का सेवन कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे तैयार करें खीरे का डिटॉक्स ड्रिंक?
खीरे का डिटॉक्स वॉटर कैसे बनाएं?
- खीरे का डिटॉक्स ड्रिंक वजन को कर सकता है कम
- खीरे का ड्रिंक पीने से शरीर रहता है हाइड्रेट
- खीरे का डिटॉक्स ड्रिंक शरीर का विषाक्त पदार्थों को करता है कम
Cucumber Detox Water : खीरा हर सीजन में स्वास्थ्य के लिए हेल्दी होता है। खासतौर पर खीरे से तैयार ड्रिंक का सेवन करने से आपकी बॉडी डिटॉक्सिफाई हो सकती है। सर्दियों में भी बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए खीरे से तैयार ड्रिंक का सेवन किया जा सकता है। आज हम आपको इस लेख में खीरे का डिटॉक्स वॉटर बनाने की विधि बताएंगे, जो न सिर्फ शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में प्रभावी है। बल्कि इसकी मदद से आप अपने बढ़ते वजन को भी कंट्रोल कर सकते हैं। आइए जानते हैं सर्दियों में बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए खीरे से कैसे तैयार करें डिटॉक्स ड्रिंक?
सर्दियों के लिए कैसे तैयार करें खीरे का डिटॉक्स वॉटर?
खीरे का डिटॉक्स वॉटर तैयार करने के लिए सबसे पहले खीरे को अच्छी तरह से धो लें। इसके बाद इन्हें पतले-पतले स्लाइस में काट लें।
इसके बाद एक कांच के बोतल में इन स्लाइस को डालें। इसमें कुछ पुदीने की पत्तियां, अदरक के टुकड़ों को डालकर करीब 1 से 2 घंटों के लिए छोड़ दें। अच्छे फ्लेवर के लिए आप इस रातभर के लिए भी छोड़ सकते हैं। इसके अलावा अगर आप स्वाद में किसी तरह का बदलाव चाहते हैं तो इसमें संतरा, अंगूर, तरबूज और सेब को मिक्स करके डालें। इससे आपको अधिक लाभ होगा।
सर्दी में खीरे का डिटॉक्स वॉटर पीने के फायदे
- खीरा सेहत के लिए सबसे अधिक पौष्टिक आहार माना जाता है। इसमें पानी की मात्रा भरपूर रूप से होती है, जो आपको हर एक मौसम में हाइड्रेटेड रखता है।
- खीरे का डिटॉक्स वॉटर पीने से आपके शरीर का वजन काफी तेजी से कम होता है। इसके साथ ही कमर के आसापस की चर्बी भी कम होती है।
- नियमित रूप से आहार में खीरे को शामिल करने से आपकी स्किन पर चमक आ सकती है। साथ ही यह रक्तचाप को भी कम करने में आपकी मदद कर सकता है। साथ ही नियमित आहार में खीरे का सेवन करने से शरीर में पानी की जरूरत को पूरा किया जा सकता है।
- अन्य फलों की तरह खीरे में कैलोरी की मात्रा कम होती है। ऐसे में यह आपके शरीर में अतिरिक्त कैलोरी जो जमा होने से रोकता है। साथ ही शरीर की एनर्जी को बनाए रख सकता है।
खीरा डिटॉक्स वॉटर स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है। हालांकि, अगर आपको सर्दी में खांसी-जुकाम की परेशानी है तो एक्सपर्ट की सलाह पर ही इसका सेवन करें।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited